The Lallantop

भारतीय कपल शरण लेने अमेरिका गया, बॉलीवुड का जादू बिखेरा, फिर 33 करोड़ का चूना लगा दिया

पीड़ितों का आरोप है कि ये कपल रियल एस्टेट की डील्स में पैसा लगाने के लिए लोगों को लुभाता था. और लोगों को बड़ा रिटर्न देने का दावा करता था. लेकिन जब डिविडेंड चेक बाउंस होने लगे तो संदेह पैदा हुआ.

Advertisement
post-main-image
गिरफ्तारी के दस्तावेजों के मुताबिक, सैमी मुखर्जी पर मुंबई में भी धोखाधड़ी के वारंट्स हैं. (फोटो- X)

अमेरिका के टेक्सास में बसा प्लानो शहर. जहां बॉलीवुड का तड़का लगाने वाला एक कपल अपनी चमक-धमक के लिए मशहूर था. सिद्धार्थ ‘सैमी’ मुखर्जी और उनकी पत्नी सुनीता, जिन्होंने अपनी गायकी और बॉलीवुड-स्टाइल परफॉर्मेंस से नॉर्थ टेक्सास में धूम मचा रखी थी. ये कपल स्थानीय सितारों सा चमकता था. शानदार पार्टियां, म्यूजिक इवेंट्स और अन्य कार्यक्रमों में इनकी मौजूदगी लोगों को लुभाती थी. लेकिन अब ये चमक फीकी पड़ चुकी है. क्योंकि सैमी और सुनीता पर 4 मिलियन डॉलर (करीब 33 करोड़ रुपये) की धोखाधड़ी का आरोप लगा है (Plano couple accused of multimillion dollar fraud).

Advertisement
जून में पकड़े गए थे

सैमी और सुनीता ने प्लानो में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. उनके घर पर रौनक रहती थी, जहां बड़े-बड़े लोग आते थे. यहां तक कि प्लानो के मेयर तक भी उनके इवेंट्स में शरीक होते थे. CBC news की रिपोर्ट के मुताबिक मई में, इस कपल ने रिचर्डसन में एक चैरिटी गाला का आयोजन किया. जिसमें कथित तौर पर बॉलीवुड की एक हस्ती मुख्य अतिथि थी. इस इवेंट को उनकी नई बनी गैर-लाभकारी संस्था, इंडियन ट्रेडिशन्स एंड कल्चरल सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका ने होस्ट किया था. लेकिन ट्विस्ट तब आया जब पता चला कि ये संस्था उनके घर के पते पर रजिस्टर्ड थी. वही घर, जहां कुछ हफ्तों बाद पुलिस ने उन्हें हथकड़ियां पहनाईं.

फर्स्ट-डिग्री फेलनी थेफ्ट का आरोप

CBC न्यूज टेक्सास की I-Team ने इस मामले की पड़ताल लगभग दो साल पहले शुरू की थी. मार्च 2024 में टीम ने करीब एक दर्जन पीड़ितों से बात की. इनमें से एक टेरी परवागा ने बताया,

Advertisement

"ये लोग आपको यकीन दिलाते हैं कि वो बड़े बिजनेस वाले हैं. लेकिन असल में ये आपका हर पैसा हड़प लेते हैं."

टेक्सास के टैरेंट काउंटी में जून में इस जोड़े को गिरफ्तार किया गया. इल्जाम? फर्स्ट-डिग्री फेलनी थेफ्ट. यानी ऐसी चोरी, जिसकी सजा 5 से 99 साल तक की हो सकती है.

लाखों डॉलर ठगे

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती! गिरफ्तारी के दस्तावेजों के मुताबिक, सैमी मुखर्जी पर मुंबई में भी धोखाधड़ी के वारंट्स हैं. यानी, ये धोखे का खेल सिर्फ टेक्सास तक सीमित नहीं था. पीड़ितों का कहना है कि सैमी और सुनीता ने अपने चमकते व्यक्तित्व और बॉलीवुड स्टाइल से लोगों को लुभाया. फिर उनके भरोसे का फायदा उठाकर लाखों डॉलर ठग लिए.

Advertisement

पीड़ितों का आरोप है कि ये कपल रियल एस्टेट की डील्स में पैसा लगाने के लिए लोगों को लुभाता था. और लोगों को बड़ा रिटर्न देने का दावा करता था. लेकिन जब डिविडेंड चेक बाउंस होने लगे तो संदेह पैदा हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक शेषु मदभुशी नाम की एक अन्य पीड़िता ने कहा,

"अब हम पीछे देखते हैं तो लगता है कि हमें सवाल पूछने चाहिए थे, उसी में ज्यादा समझदारी थी. लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि कोई इस हद तक जा सकता है."

कपल के साथ 2 करोड़ की धोखाधड़ी

यूलेस पुलिस के डिटेक्टिव ब्रायन ब्रेनन ने एक कपल के साथ हुए धोखाधड़ी मामले की जांच की. इस कपल ने एक इन्वेस्टमेंट स्कीम में लगभग 2 करोड़ 70 लाख रुपये गंवा दिए थे. ब्रेनन ने बताया,

“जैसे-जैसे मैंने इस केस की गहराई से जांच की, मुझे पता चला कि ये उससे कहीं ज्यादा बड़ा है.”

फर्जी प्रोजेक्ट्स में निवेश करवाया

कई निवेशकों ने मुखर्जी दंपती पर आरोप लगाया कि उन्होंने डलास हाउसिंग अथॉरिटी (DHA) से रीमॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट्स और बिल मुहैया कराए. उन्होंने बताया कि इन डॉक्यूमेंट्स की वजह से वो रीमॉडलिंग प्रोजेक्ट्स में निवेश करने के लिए राजी हो गए. जब ब्रेनन ने DHA से संपर्क किया, तो उन्हें पता चला कि अथॉरिटी के ऐसे कोई भी प्रोजेक्ट नहीं हैं. गिरफ्तारी के लिए दिए गए हलफनामे के अनुसार,

"ये सारे कागजात, रसीदें और ईमेल फर्जी थे."

ब्रेनन ने बताया कि जिस तरह इन डॉक्यूमेंट्स को तैयार किया गया था उससे लगा कि ये किसी का फुल टाइम जॉब था. जैसे-जैसे मामला आगे बढ़ा, ब्रेनन ने इसमें FBI को भी शामिल किया. एजेंसी के अधिकारियों की जांच के अनुसार, फॉरेंसिक अकाउंटेंट्स ने पाया कि पीड़ितों को कुल 33 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ जिसमें 20 पीड़ितों की पुष्ट हो चुकी है. और 100 से ज्यादा संभावित पीड़ित बता जा रहे हैं.

US इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इनफोर्समेंट (ICE) ने 4-4 करोड़ रुपये के बॉन्ड भरने के बाद सैमी को प्लानो स्थित उसके घर से हिरासत में ले लिया. उन्हें फिलहाल फोर्ट वर्थ के दक्षिण में एक ICE हिरासत केंद्र में रखा गया है.

जांचकर्ताओं ने बताया कि ये कपल भारत से शरण लेने के लिए अमेरिका आया था. ऑनलाइन रिकॉर्ड्स में उनके वर्तमान इमिग्रेशन स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

वीडियो: संभल में इंश्योरेंस स्कैम का भंड़ाफोड़, 12 राज्यों तक फैला है नेक्सस

Advertisement