IPL 2024 खत्म हो चुका है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताब जीतकर एक बेहतरीन सीज़न का कमाल अंत किया. लेकिन इस सीजन के लिए उन्हें कितने पैसे मिले? IPL में क्या रहा पैसों का हाल. हारी-जीती टीम्स को क्या कुछ मिला.
KKR और SRH ले गए करोड़ों, कोहली-हर्षल और नरेन को क्या मिला?
IPL 2024 Final KKR जीत चुकी है. इस जीत के बाद इन्हें करोड़ों रुपये मिले. फ़ाइनल में हारी SRH भी कई करोड़ बटोर ले गई. लेकिन टीम्स के साथ कई प्लेयर्स को अलग से भी पैसे मिले. जानिए, किसे कितने पैसे मिले.

KKR वाले IPL ट्रॉफ़ी ले गए. लेकिन बाकी अवॉर्ड्स किसे मिले? चलिए, सब जान लेते हैं. सबसे पहले तो ये जानिए कि ट्रॉफ़ी के साथ शाहरुख की टीम 20 करोड़ रुपये भी ले गई. जबकि फ़ाइनल में पहुंचकर हारी हैदराबाद को मिले तेरह करोड़ रुपये.
अब बात बाक़ी अवॉर्ड्स जीतने वालों की. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास गई ऑरेंज कैप. जबकि पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल के नाम रही पर्पल कैप. इन दोनों ही प्लेयर्स को 10-10 लाख रुपये भी मिले. विराट ने इस सीजन 741 रन बनाए. जबकि हर्षल के खाते में 24 विकेट्स रहीं.
सीजन के बेस्ट युवा खिलाड़ी यानी इमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड मिला SRH के नितीश कुमार रेड्डी को. इन्होंने IPL 2024 की ग्यारह पारियों में 303 रन बनाए. उन्होंने यह रन 33.67 की ऐवरेज़ और लगभग 143 की स्ट्राइक रेट से बनाए. 21 साल के रेड्डी के नाम सीज़न में दो पचासे रहे. इन्होंने इस सीजन तीन विकेट भी निकाले. रेड्डी को ट्रॉफ़ी के साथ दस लाख रुपये भी मिले.
कोलकाता नाइट राइडर्स के हीरो सुनील नरेन को मोस्ट वैल्युएब प्लेयर यानी MVP चुना गया. इन्हें भी दस लाख रुपये मिले. नरेन ने इस सीजन फिर से कोलकाता के लिए ओपनिंग का जिम्मा संभाला. और कमाल कर दिया. नरेन इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में नौवें नंबर पर रहे.
यह भी पढ़ें: KKR की जीत के बाद जय शाह से मिले गौतम गंभीर, याद आए श्रीकृष्ण!
जबकि KKR के लिए उनसे ज्यादा रन कोई नहीं बना पाया. नरेन ने 14 पारियों में लगभग 35 की ऐवरेज़, और लगभग 181 की स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए. उन्होंने इस सीजन एक सेंचुरी के साथ तीन हाफ़ सेंचुरी भी जड़ी.
इतना ही नहीं, बोलिंग में भी सुनील नरेन का जलवा रहा. सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में वह ग्यारहवें नंबर पर रहे. बात सिर्फ़ KKR की करें तो नरेन चौथे नंबर पर रहे. उन्होंने 14 पारियों में सात से कम की इकॉनमी के साथ 17 विकेट भी निकाले.
बात मैच की करें तो पैट कमिंस ने टॉस जीता. पहले बैटिंग चुन ली. लेकिन ये फैसला पूरी तरह से ग़लत साबित हुआ. कमिंस की टीम का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. कप्तान साब अपनी टीम के हाइएस्ट स्कोरर रहे. इन्होंने 24 रन बनाए. SRH की पूरी टीम 113 रन ही बना पाई. कोलकाता के लिए आंद्रे रसल ने तीन, मिचल स्टार्क और हर्षित राणा ने दो-दो, वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट निकाला.
जवाब में कोलकाता ने बिना किसी परेशानी के, सिर्फ़ 63 गेंदों में मैच खत्म कर दिया. वेंकटेश अय्यर ने नाबाद पचासा मारते हुए मैच खत्म कर दिया. यह कोलकाता की तीसरी IPL ट्रॉफ़ी है. दो बार उन्होंने गौतम गंभीर की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया था. जबकि इस बार गंभीर मेंटॉर बनकर इन्हें जिता गए.
वीडियो: भारत के हेड कोच बन सकते हैं गंभीर, लेकिन शाहरुख जाने देंगे?