The Lallantop

विराट कोहली किस क्रिकेटर जैसा बनना चाहते थे? क्लास टीचर ने बता दिया

विशाल भारती में विराट के क्लासमेट्स उन्हें एक खुशमिजाज लड़के के रूप में याद करते हैं. वो बताते हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए, विराट जो भी करने का फैसला करता था, वो करके रहता था.

post-main-image
विराट के नाम 82 इंटरनेशनल सेंचुरी हैं. सचिन के 100 सेंचुरी के रिकॉर्ड से वो 18 कदम दूर हैं. (फोटो- स्कूल वेबसाइट)

विराट कोहली. टीम इंडिया के स्टार बैटर. और क्रिकेट के इतिहास में ग्रेट्स में शामिल प्लेयर. दिल्ली के विशाल भारती पब्लिक स्कूल से पढ़े विराट (Virat Kohli ) बचपन से ही क्रिकेट को लेकर काफी सीरियस थे. विराट की आंखों में बड़े-बड़े सपने, और जुबान एक ही रट रहती थी, "मैम, मैं बनूंगा अगला सचिन तेंदुलकर!" जी हां. ये हम नहीं कह रहे. ये खुलासा विराट की 8वीं क्लास की टीचर विभा सचदेवा ने किया है.

विशाल भारती पब्लिक स्कूल की वेबसाइट पर छपे लेख में विराट कोहली की बचपन की क्लास टीचर विभा बताती हैं,

"विराट की आंखें बहुत कुछ कहती थीं. वो स्कूल की हर एक्टिविटी में पूरे जोश से हिस्सा लेता था. इंटरहाउस कॉम्पिटिशन हो या कुछ और, विराट हमेशा आगे रहता था. और हां, वो बार-बार यही कहता, 'मैम, मैं बनूंगा अगला सचिन तेंदुलकर!' उसकी ये बात सुनकर हम मुस्कुरा देते थे. लेकिन उसकी जिद और आत्मविश्वास देखकर दिल में कुछ और ही बात चलती थी."

विराट पढ़ाई में भी कम नहीं थे. विभा मैम के मुताबिक, वो एवरेज से ऊपर स्टूडेंट थे. एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाते, बस कभी-कभी क्रिकेट प्रैक्टिस की वजह से तैयारी थोड़ी कम हो पाती. तो वो कहते, "मैम, प्रैक्टिस से लेट आया, इसलिए पढ़ाई देर से की." लेकिन टीचर्स उनकी मेहनत को समझते थे. स्कूल ने भी उनका पूरा साथ दिया, एक्स्ट्रा गाइडेंस दी ताकि वो क्रिकेट और पढ़ाई, दोनों में बराबर शाइन करे.

जो भी करने का फैसला करता था, वो करके रहता था

विशाल भारती में विराट के क्लासमेट्स उन्हें एक खुशमिजाज लड़के के रूप में याद करते हैं. वो बताते हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए, विराट जो भी करने का फैसला करता था, वो करके रहता था.

सपना देखने वाला वो बच्चा आज कहां पहुंच गया! सचिन तेंदुलकर, जिन्हें क्रिकेट का भगवान कहते हैं, उनके साथ विराट ने ड्रेसिंग रूम शेयर किया. 2011 वर्ल्ड कप जीत के बाद तो विराट ने सचिन को कंधों पर उठा लिया था. वो पल आज भी फैंस के दिल में चस्पा है. 2023 वर्ल्ड कप में विराट ने सचिन का 49 वनडे सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ा, और 50वीं सेंचुरी ठोक दी. नॉट आउट 117 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में. सचिन वानखेड़े स्टेडियम में बैठे थे, और विराट ने सेंचुरी पूरी होते ही उन्हें झुककर प्रणाम भी किया.

आज विराट के नाम 82 इंटरनेशनल सेंचुरी हैं. सचिन के 100 सेंचुरी के रिकॉर्ड से 18 कदम दूर. लेकिन विराट का अंदाज वही है- जुनून, जिद, और जीत का भूख. स्कूल का वो बच्चा, जो टीचर से कहता था, "मैं बनूंगा सचिन," आज खुद एक लीजेंड है. और हां, टीचर की बात सच हुई. विराट ने अपने कॉन्फिडेंस को सच कर दिखाया!

वीडियो: IPL 2025: जीत के बाद विराट कोहली का सेलिब्रेशन वायरल, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर RCB