न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने की दिशा में सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. पहली बार कोर्ट ने अपने जजों की संपत्ति की जानकारी को सार्वजनिक किया है (SC Judges Assets Public). सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार, 5 मई की रात को एक आधिकारिक बयान में बताया कि वर्तमान में कार्यरत 33 में से 21 जजों की संपत्ति का ब्यौरा सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जिनमें CJI संजीव खन्ना भी शामिल हैं.
CJI के खाते में 55 लाख रुपये, सुप्रीम कोर्ट ने बताया- किस जज के पास कितनी प्रॉपर्टी?
Supreme Court ने पहली बार अपने जजों की संपत्ति की जानकारी को सार्वजनिक किया है. CJI Sanjiv Khanna और जस्टिस BR Gavai समेत 21 जजों की संपत्ति का ब्यौरा सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जानिए किसके पास कितनी संपत्ति है?
_(1).webp?width=360)
कोर्ट ने अपने आधिकारिक बयान में कहा,
सुप्रीम कोर्ट की पूर्ण पीठ ने 1 अप्रैल, 2025 को यह फैसला लिया कि इस कोर्ट के जजों की संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक डोमेन में डाली जाएगी और उसे इसे कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. जिन जजों की संपत्ति घोषणाएं प्राप्त हो चुकी हैं, उन्हें अपलोड किया जा रहा है. अन्य जजों की जानकारी उनके वर्तमान विवरण प्राप्त होने पर अपलोड की जाएगी.
सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना के पास फिक्स्ड डिपॉज़िट और बैंक खातों में 55.75 लाख रुपये और सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) में 1.06 करोड़ रुपये हैं. उनकी जमीनी संपत्तियों में साउथ दिल्ली में दो बेडरूम का DDA फ्लैट और कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में चार बेडरूम का फ्लैट शामिल है. वहीं, गुरुग्राम में चार बेडरूम के फ्लैट में भी उनकी 56 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि बची हुई 44 प्रतिशत की हिस्सेदारी उनकी बेटी के पास है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में बंटवारे से पहले के एक पुश्तैनी घर में भी उनकी हिस्सेदारी बताई गई. चल संपत्ति की बात करें तो उनके पास 250 ग्राम सोना और 2 किलो चांदी (विरासत या गिफ्ट में मिला हुआ) भी शामिल है.
जस्टिस बीआर गवई की संपत्तिजस्टिस बीआर गवई 14 मई को चीफ जस्टिस का पदभार संभालेंगे. वेबसाइट के मुताबिक उनके बैंक खातों में 19.63 लाख रुपये और PPF खाते में 6.59 लाख रुपये हैं. जस्टिस गवई के पास महाराष्ट्र के अमरावती में एक पैतृक घर के अलावा मुंबई और दिल्ली में आवासीय अपार्टमेंट है. उन्हें अमरावती और नागपुर में कृषि भूमि भी विरासत में मिली है. इसके अलावा उन्होंने 1.3 करोड़ रुपये की देनदारी भी घोषित की है.
ये भी पढ़ें: हाई कोर्ट के सिर्फ 12 फीसदी जजों ने सार्वजनिक किया प्रॉपर्टी का ब्यौरा, केरल सबसे आगे, छत्तीसगढ़ फिसड्डी
जस्टिस केवी विश्वनाथन ने कुल 120.96 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया है. उन्होंने 2010-11 से 2024-25 तक 91.47 करोड़ का टैक्स चुकाया है. जस्टिस विश्वनाथन मई 2023 में सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में पदोन्नत होने से पहले तक एक सफल वकील थे. वहीं, जस्टिस विक्रम नाथ ने अपनी घोषणा में जानकारी दी है कि उनके पास नोएडा में 2-BHK अपार्टमेंट, इलाहाबाद में एक बंगला और उत्तर प्रदेश में विरासत में मिली कृषि भूमि है. इसके अलावा उनके पास 1.5 करोड़ रुपये का निवेश भी है.
जस्टिस सूर्यकांत के पास चंडीगढ़ , गुरुग्राम और दिल्ली में आवासीय संपत्तियां हैं. कुछ संपत्तियों में उनकी पत्नी की भी साझेदारी है. उनके निवेश में 31 FD रसीदें शामिल हैं, जिनमें ब्याज भी शामिल है. इसकी कुल कीमत 6.03 करोड़ रुपये है.
सुप्रीम कोर्ट के अन्य न्यायाधीशों की संपत्ति आप यहां देख सकते हैं.
वीडियो: सुप्रीम कोर्ट और सरकार में तकरार, जस्टिस बी.आर. गवई ने क्या पूछ लिया?