साल 2023 के बाद यश दयाल (Yash Dayal) को एक ऐसे गेंदबाज के तौर पर पहचाना जाने लगा था जिन्होंने एक ही ओवर में पांच छक्के खाए थे. ऐसे में किसी भी गेंदबाज का आत्मविश्वास टूट जाता है. दयाल के साथ भी ऐसा हुआ लेकिन अब IPL 2025 में यह गेंदबाज अलग रूप में नजर आ रहा है. 3 मई 2025 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वह RCB की जीत के हीरो रहे. इस गेंदबाज के पिता ने बेटे की इस वापसी का श्रेय आरसीबी के स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) को दिया.
'विराट ने मेरे बेटे को अपने हाथों से...', बेेटे के प्रदर्शन को देख भावुक हुए पिता
ILP 2025: RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल ने 3 मई 2025 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी टीम को रोमांचक दिलाई. दयाल के प्रदर्शन में विराट कोहली की सलाह का अहम रोल है. यश दयाल के पिता ने इसका खुलासा किया.
.webp?width=360)
यश दयाल को RCB ने पांच करोड़ रुपए में खरीदा था. टीम ने उनपर भरोसा दिखाया और यश ने निराश नहीं किया. दयाल के पिता के मुताबिक स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टूटे हुए दयाल को जोड़ा और वापसी में मदद की.
दयाल के पिता चंद्रपॉल ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा,
आरसीबी में शामिल होने के बाद से विराट ने उनका बहुत समर्थन किया है। यही कारण है कि यश बिना किसी बोझ के इतना खुलकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जब यश आरसीबी में शामिल हुए, तो विराट अक्सर उन्हें अपने कमरे में बुलाते थे और कभी-कभी, वह खुद यश के कमरे में चले जाते थे।
साल 2023 में केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया था. केकेआर को आखिरी ओवर में 29 रन की जरूरत थी. दयाल यह ओवर डाल रहे थे. रिंकू ने ओवर में पांच छक्के लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी। इसके बाद दयाल को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था.
विराट कोहली की सलाह ने यश दयाल पर बहुत असर किया. उनके पिता ने कहा,
कोहली ने 2023 के उस ओवर पर चर्चा की, और विराट ने उनसे एक बात कही कि 'कड़ी मेहनत करते रहो, तूफान मचा दे। मैं हूं तेरे साथ। चिंता मत करना। मेहनत करना मत छोड़ना। गलतियां करना, पर उनसे सीखना और आगे बढ़ना. मैंने काफी क्रिकेटरों को टूटते हुए देखा है, खासकर गेंदबाजों को लेकिन दयाल को विराट ने अपने हाथ से जोड़ा है.
यश दयाल आईपीएल 2025 में 11 मैच खेले हैं और 10 विकेट अपने नाम किए हैं.
वीडियो: रोमारियो शेफर्ड की धुआंधार पारी, CSK की एक और हार, आयुष महात्रे ने दिल जीत लिया