कश्मीर का मशहूर लाल चौक जिसका नाम सिर्फ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के रेड फ्लैग की वजह से नहीं पड़ा. इसका नाम नेशनल कॉन्फ्रेंस के लड़ाकों ने मॉस्को के रेड स्क्वायर के नाम पर रखा था, क्योंकि वो भी रूसी क्रांति की तरह कश्मीर की आज़ादी के लिए लड़ रहे थे. क्या है कहानी लाल चौक की, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.
तारीख: कहानी 'लाल चौक' की जहां तिरंगा फहराना एक समय साहस का काम था
लाल चौक एक चौराहा है, जो श्रीनगर के मध्य में है. इसके आसपास एक बड़ा मार्केट है. जिस शक्ल में आज आप लाल चौक को देखते हैं, जो क्लॉक टावर वहां खड़ा है, उसे 1980 में बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स ने बनवाया था.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement