22 मार्च से IPL 2024 की शुरुआत होने वाली है. टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हैं. इस बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो के आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार होने लगी है. सोशल मीडिया रिएक्शन से पहले जानते हैं, वीडियो में है क्या? इस वीडियो में टीम की मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) और मेंटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ मुंबई के सभी खिलाड़ी नज़र आ रहे हैं. वीडियो के लास्ट कुछ सेकंड्स में सोफे पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) साथ में बैठे दिखे. लेकिन थोड़ी दूर-दूर. फिर क्या था, इस दूरी पर ही लोगों ने मज़े ले लिए. लोगों ने पूछा कि ये दूरी कैसी?
'रजत दलाल मिटाएंगे रोहित और हार्दिक के बीच की दूरी...', मुंबई इंडियंस के वीडियो पर नया 'बवाल'?
IPL 2024: Hardik Pandya को Mumbai Indians का नया Captain बनाया गया है. Rohit Sharma से कप्तानी वापस लिये जाने पर Social Media पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

इस दूरी पर एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा,
“रोहित और हार्दिक के बीच दूरियां कुछ ज्यादा ही हैं.”
तो कोई इस दूरी को देखकर “ये दूरियां……” गाना याद करने लगा.
तो विनीत शिंदे नाम के एक यूज़र ने कहा,
“इतनी दूरी? लगता है बीच में कप आएगा.”
ये भी पढ़ें - हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के नए कप्तान, जनता ने मैनेजमेंट को फटकार दिया
तो वहीं किसी ने एल्विश यादव और मैक्सटर्न के बीच सुलह कराने वाले रजत दलाल को याद कर लिया. देवांशु कुमार नाम के यूज़र ने लिखा,
“रोहित और हार्दिक के बीच के गैप को रजत दलाल ही फ़िक्स कर सकते हैं.”
बता दें, हाल ही में हार्दिक पंड्या को रोहित की जगह मुंबई का कप्तान बनाया गया था. मुंबई ने हार्दिक को ट्रेड डील के ज़रिए गुजरात से खरीदा था. इसके बाद से मुंबई की कप्तानी में आए बदलाव पर सोशल मीडिया में तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे थे.
इस बीच हार्दिक से भी कप्तानी के बदलाव पर भी सवाल हुए. हार्दिक ने कहा कि वो अपने और रोहित के बीच में कुछ भी अजीब होने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ज़रूरत के वक़्त रोहित का हाथ उनके कंधे पर होगा.
वीडियो: रोहित - हार्दिक विवाद पर मुंबई इंडियंस को डेल स्टेन की ये सलाह पसंद आएगी