The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rohit will always have his hand over my shoulder Hardik Pandya first reaction as Mumbai Indians Captain

रोहित का हाथ हमेशा ही... मुंबई की कप्तानी मिलने पर पहली बार बोले हार्दिक पंड्या

Hardik Pandya ने मुंबई की कप्तानी संभालने के बाद Rohit Sharma से अभी तक सही से बात नहीं की है. लेकिन उन्हें यकीन है कि जरूरत के वक्त हमेशा रोहित का हाथ उनके कंधे पर रहेगा

Advertisement
Rohit Sharma, Hardik Pandya
रोहित से फ़ुल सपोर्ट की उम्मीद कर रहे हैं हार्दिक (स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
18 मार्च 2024 (Published: 04:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा... सॉरी हार्दिक पंड्या ने कप्तानी में आए बदलाव पर बात की है. बता दें कि हाल ही में गुजरात टाइटंस से वापस आए हार्दिक को रोहित की जगह मुंबई का कप्तान बनाया गया था. हार्दिक को ट्रेड डील के जरिए मुंबई ने खरीदा. वह दो बरस पहले मुंबई से गुजरात गए थे. 18 मार्च, सोमवार को मुंबई ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की. हार्दिक से इसमें कप्तानी के बदलाव पर भी सवाल हुए. हार्दिक ने कहा कि वह अपने और रोहित के बीच में कुछ भी अजब होने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं.

हार्दिक ने सबसे पहले तो मुंबई में अपनी वापसी पर बात की. वह बोले,

'वापस आना एक बेहतरीन अनुभव है. साल 2015 से अब तक मैंने जो भी जाना है, इसी यात्रा के माध्यम से जाना है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि यहां तक पहुंच पाऊंगा, अपने पसंदीदा ग्राउंड वानखेडे में खेलने के लिए बेताब हूं.'

यह भी पढ़ें: इंजेक्शन लिए, खून निकाला... हार्दिक ने सुनाई वर्ल्ड कप में लगी चोट से वापसी की ऐसी कहानी!

हार्दिक ने इसी दौरान कप्तानी में आए बदलाव पर भी चर्चा की. वह बोले कि उन्हें उम्मीद है कि जरूरत के वक्त रोहित का हाथ उनके कंधे पर होगा. हार्दिक ने कहा,

'रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं जिससे मुझे मदद मिलती है. इस टीम ने जो भी हासिल किया है, उनकी ही कप्तानी में किया है और मैं बस इसे आगे ले जाऊंगा. मैंने अपना पूरा करियर उनकी कप्तानी में खेला है और मुझे पता है कि उनका हाथ हमेशा मेरे कंधे पर होगा.

मुझे रोहित से बात करने का बहुत ज्यादा मौका नहीं मिला है क्योंकि वह लगातार ट्रेवल कर रहे हैं. मैं निश्चित तौर पर उनसे मिलूंगा जब वह टीम से जुड़ेंगे.'

हार्दिक ने इसी बातचीत में ये भी कहा कि वह इस सीजन बोलिंग भी करेंगे. दरअसल हार्दिक चोट की चिंता के चलते काफी दिनों तक सिर्फ़ बैटर के रूप में भी खेले थे. हार्दिक ने मुंबई की कप्तानी में आए बदलाव पर फ़ैन्स की प्रतिक्रिया पर भी कॉमेंट किया. उन्होंने कहा कि वह बस उन्हीं चीजों के बारे में सोचना पसंद करते हैं, जिन्हें कंट्रोल कर सकें. हार्दिक बोले,

'मैं बोलिंग करूंगा. मैं फ़ैन्स के इमोशंस का सम्मान करता हूं लेकिन बस उन्हीं चीजों को कंट्रोल कर सकता हूं, जो मेरे कंट्रोल में रहें. मैं उनका सम्मान करता हूं लेकिन मेरा फ़ोकस उन चीजों पर रहेगा जो मैं एक कप्तान के रूप में कर सकता हूं.'

हार्दिक की मुंबई इंडियंस IPL2024 के अपने कैंपेन की शुरुआत हार्दिक की पूर्व टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से करेगी.

वीडियो: RCB के WPL जीतने पर विजय माल्या ने फैन्स को क्या याद दिला दिया!

Advertisement

Advertisement

()