क्रिस्टियानो रोनाल्डो, ताजा-ताजा बने यूट्यूबर. जी हां, रोनाल्डो अब यूट्यूब पर भी एक्टिव हैं. और साथ ही सऊदी अरब में फ़ुटबॉल भी खेलते हैं. रोनाल्डो ने हाल ही में मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व डिफ़ेंडर रियो फर्डिनैंड के साथ यूट्यूब पर बातचीत का वीडियो शेयर किया.
रोनाल्डो का यूट्यूब वीडियो बनेगा बवाल की जड़, पेले पर ऐसा क्या बोल दिया?
क्रिस्टियानो रोनाल्डो. फ़ुटबॉल के मैदान पर खूब बवाल मचा चुके दिग्गज फ़ुटबॉलर. अब ये यूट्यूब पर भी आ गए हैं. और यहां भी बवाल मचा रहे हैं. ताजा बवाल की जड़ है इनका लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो.

इस वीडियो में उन्होंने तमाम मुद्दों पर बात की. लेकिन इनमें से एक बात लोगों को ऑफ़ेंड कर गई. क्या थी वो बात, ये भी बताएंगे. लेकिन पहले ये बता दें कि रोनाल्डो ने इस वीडियो में ये भी कहा कि वह अपने करियर में हजार गोल करना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह 40 साल की उम्र पार करने के बाद भी खेलते रहना चाहेंगे.
रोनाल्डो ने कहा,
'मुझे पता है कि मैं अभी भी ठीक लग रहा हूं, मुझे पता है कि मैं अभी भी डिफ़ेंडर्स को छका सकता हूं, गोल्स कर सकता हूं, शूट कर सकता हूं, छलांग मार सकता हूं. जिस दिन ऐसा महसूस होने लगेगा कि मैं कुछ भी नहीं कर पा रहा हूं, मैं अपने बैग्स पैक करूंगा और चला जाऊंगा.'
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए वह बोले,
'जल्दी ही मैं 900 करियर गोल्स स्कोर कर दूंगा और उसके बाद हजार. मैं वहां तक पहुंचना चाहता हूं. क्या मैं 41 की उम्र में रिटायर हो जाऊंगा? पता नहीं. इसीलिए मैंने आपसे कहा कि मैं मौजूदा वक्त में रहना चाहता हूं. लेकिन अगर मुझे चोट नहीं लगी तो सबसे महत्वपूर्ण है कि मैं हजार करियर गोल्स तक पहुंचना चाहता हूं. मेरे लिए, ये सबसे सही छाप है, जो मैं फ़ुटबॉल पर छोड़ सकता हूं.'
यह भी पढ़ें: मेसी-रोनाल्डो से होती है तुलना, फ़ुटबॉलर एमबाप्पे के ये ट्वीट्स करा देंगे बवाल!
इसी दौरान रोनाल्डो ने ब्राज़ील और वर्ल्ड फ़ुटबॉल के दिग्गज, पेले पर कटाक्ष भी किया. रोनाल्डो बोले,
'मेरे गोल रिकॉर्ड में एक अंतर रहेगा. मेरे द्वारा स्कोर किए गए सारे गोल्स के वीडियोज़ होंगे. इसलिए मैं प्रूव कर सकता हूं कि मैंने इतने गोल्स किए हैं.'
इसके जवाब में फर्डिनैंड बोले,
'तुम दुष्ट हो... तुम अल्फ़्रेडो डि स्टेफ़ानो, पेले और यूसेबियो की बात कर रहे हो.'
जवाब में रोनाल्डो ने कहा,
'सुनो, मैं इन सभी की इज़्ज़त करता हूं. मेरे सारे गोल्स, गोल्स हैं. अगर आपको और गोल्स चाहिए, मैं अपनी ट्रेनिंग की फ़ुटेज़ भी ला सकता हूं. कोई समस्या नहीं है. सारे गोल्स वीडियोज़ में रिकॉर्ड हैं. और मैं लोगों को साबित कर दूंगा कि मैंने ये सारे गोल्स स्कोर किए हैं. फिर भी अगर वो किसी और प्लेयर को प्रिफ़र करते हैं, तो मैं इसका परवाह नहीं करता.'
बता दें कि पेले के मुताबिक, उनके नाम 1283 गोल्स हैं. हालांकि इनमें से कई गोल्स फ़्रेंडली और अमेचर टीम्स के खिलाफ़ आए थे. गिनीज़ बुक के मुताबिक पेले ने 1279 करियर गोल्स किए थे. जबकि फ़ीफ़ा ने पेले के खाते में 1281 गोल्स लिखे हैं. जबकि फ़ुटबॉल के स्टैट्स के मामले में सबसे सटीक मानी जाने वाली साइट (Rec.Sport.Soccer Statistics Foundation) RSSSF ने पेले के नाम 1284 गोल्स दर्ज़ किए हैं. हालांकि यहां उनके ऑफ़िशल गोल्स 769 ही लिखे हैं.
यानी पेले के गोल्स की ऑफ़िशल संख्या पर हमेशा से विवाद रहा है. शायद इसीलिए रोनाल्डो ने सबूत समेत प्रूव करने की बात कही. लेकिन बात जो भी हो, रोनाल्डो की ये बात अच्छी नहीं मानी जा रही. क्योंकि उन्होंने जान-बूझकर फ़ुटबॉल के सबसे बड़े लेजेंड का अपमान किया. कई लोग तो ये भी बोल रहे हैं कि रोनाल्डो जी, आप गोल्स की फ़ुटेज़ रख लो. दुनिया के पास पेले के तीन वर्ल्ड कप जीतने की फ़ुटेज़ है.
वीडियो: जय शाह आईसीसी के चेयरपर्सन बने तो Pakistan ने ये शर्त रख दी