The Lallantop

IPL 2025 से जाते-जाते KKR को भी ले डूबी CSK!

कोलकाता नाइट राइडर्स के अब दो ही मैच बचे हैं. वह अपने दोनों मैचों में जीत हासिल कर लेती है तब भी उसके प्लेऑफ में जाने की संभावना न के बराबर ही है.

Advertisement
post-main-image
डेवाल्ड ब्रेविस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाया अर्धशतक. (Photo-PTI)

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हो, लेकिन अब हर जीत के साथ दूसरी टीमों के खेल बिगाड़ रही है. 7 मई को टीम ने रोमांचक मैच में KKR को उसी के घर में मात दी. KKR की इस हार ने उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म कर दी हैं.

Advertisement
युवा खिलाड़ियों का दम 

चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में उसके दो युवा स्टार्स का अहम रोल रहा. पहले नूर अहमद ने अपनी गेंदबाजी से KKR को परेशान किया. फिर डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने तूफानी अर्धशतक से कोलकाता के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 179 रन बनाए थे. चेन्नई ने यह लक्ष्य दो गेंद रहते हुए हासिल कर लिया. 2019 के बाद यह पहला मौका है जब चेन्नई ने 180 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल किया है.

लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम के ओपनर्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. अश्विन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन 8 रन ही बना पाए. डेवाल्ड ब्रेविस के अलावा शिवम दुबे ने 40 गेंदों में 45 रन बनाए. अंशुल कंबोज ने चौका लगाकर टीम की जीत तय की, वहीं धोनी 17 रन बनाकर नाबाद रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा के बाद जसप्रीम बुमराह नहीं, ये खिलाड़ी बन सकता है टेस्ट कप्तान 

रसेल और रहाणे की पारी गई बेकार

इससे पहले रहाणे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम ने छह विकेट पर 179 रन बनाए थे. रहाणे ने सुनील नारायण (26) के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़कर टीम को तेज शुरुआत दिलाई. टीम ने पावर प्ले में एक विकेट पर 67 रन बना लिए थे. लेकिन फिर रहाणे 48 रन बनाकर आउट हुए. आखिर के ओवर्स में आंद्रे रसेल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 21 गेंद में 38 रन बनाए. उनकी पारी में चार चौके और तीन छक्के शामिल थे. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से युवा गेंदबाज नूर अहमद ने चार विकेट लिए. 

कोलकाता नाइट राइडर्स के अब दो ही मैच बचे हैं. वह अपने दोनों मैचों में जीत हासिल कर लेती है तब भी उसके प्लेऑफ में जाने की संभावना न के बराबर ही है.

Advertisement

वीडियो: IPL 2025: बारिश ने तोड़ दिया SRH के प्लेऑफ का सपना, DC की राह और मुश्किल

Advertisement