The Lallantop

श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया ने जीती ट्राई सीरीज, स्नेह राणा और मांधना ने गदर काट दिया!

भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राईसीरीज खेली गई थी. भारत ने श्रीलंका को हराकर यह सीरीज जीती. भारत की जीत में उसकी स्पिनर स्नेह राणा का अहम रोल रहा जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कमाल की गेंदबाजी की.

Advertisement
post-main-image
स्नेह राणा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. (Photo-BCCI X)

भारतीय महिला टीम (India) ने 11 मई को श्रीलंका को हराकर ट्राईसीरीज अपने नाम की. इस वनडे सीरीज में इन दोनों देशों के अलावा साउथ अफ्रीका की टीम भी सीरीज का हिस्सा थी, लेकिन वह फाइनल में पहुंच नहीं पाई. फाइनल में शतक लगाने वाली स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. वहीं पूरे टूर्नामेंट में कमाल की गेंदबाजी करने वाली स्नेह राणा (Sneh Rana) को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड मिला.

Advertisement
स्नेह राणा का शानदार प्रदर्शन

फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 342 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में स्नेह राणा के चार और अमनजोत कौर के तीन विकेट से श्रीलंका की पारी को 48.2 ओवर में 245 रनपर समेट दिया. राणा ने ना सिर्फ इस मैच में बल्कि पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए. 5 मैच में उन्होंने 15 विकेट झटके, जिसमें एक फाइव विकेट हॉल भी शामिल है.

कौन बने स्नेह राणा का शिकार?

फाइनल में स्नेह राणा ने सबसे पहले दिग्गज बल्लेबाज चमारी अटापट्टू को बोल्ड किया. अटापट्टू ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. इसके बाद 58 गेंदों में 48 रन की पारी खेलने वाली नीलाक्षी डी सिल्वा को उन्होंने आउट किया. 26 रन बनाने वाली हर्षिता समारविकरमा भी राणा का शिकार बनी. वहीं, मलकी मदारा बिना खाता खोले उनकी की गेंद पर बोल्ड हो गई .

Advertisement

यह भी पढ़ें - 'पाकिस्तान कभी नहीं जाएंगे', PSL खेलने गए विदेशी खिलाड़ी रो रहे थे, अब सुनाई आपबीती 

स्मृति मंधाना का शतक

फाइनल मैच की बात करें तो सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल (30) के साथ 89 गेंद में 70 रन की साझेदारी की. मंधाना ने फिर हरलीन देओल के साथ दूसरे विकेट के लिए 106 गेंद में 120 रन की साझेदारी की. मंधाना ने 21 रन पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए अट्टापट्टू के खिलाफ लगातार चार चौके जड़कर वनडे करियर का 11वां शतक पूरा किया. कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने इसके बाद तेजी से रन जुटाये, लेकिन दोनों अर्धशतक पूरा करने से चूक गईं. दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर (12 गेंद में 18) ने अटैकिंग अंदाज में बल्लेबाजी की और आखिरी 10 ओवर में 90 रन बटोर कर स्कोर को 340 रन के पार ले जाने में सफल रहा. 

वीडियो: IPL 2025: बारिश ने तोड़ दिया SRH के प्लेऑफ का सपना, DC की राह और मुश्किल

Advertisement

Advertisement