भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर 11 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के बारे में जानकारी दी. सेना ने कहा कि 6-7 मई की रात भारत ने पाकिस्तान में सिर्फ आतंकी ठिकानों पर निशाना साधा. इसमें ना तो पाकिस्तानी सेना और ना ही आम नागरिक को किसी तरह का नुकसान पहुंचाने की मंशा थी. लेकिन आतंकियों के ठिकानों पर जब चोट पहुंचाई गई तो पाकिस्तान ने भारतीय सेना के ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की. पाकिस्तान अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया. लेकिन जवाब में भारत ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को ध्वस्त कर दिया.
9 तस्वीरों में देखिए, कैसे भारतीय सेना ने पाकिस्तानी एयरफोर्स की कमर तोड़ दी!
Pakistan Terrorist Camps Images: ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने ना सिर्फ आतंकी ठिकानों बल्कि पाकिस्तान के रडार सिस्टम और एयर फील्ड्स को भारी नुकसान पहुंचाया है.

अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना ने सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए दिखाया कि पाकिस्तान के किन सैन्य ठिकानों को भारत ने बुरी तरफ नुकसान पहुंचाया है. आइए तस्वीरों के जरिए देखते हैं.
भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान के पसरूर एयर डिफ़ेंस रडार को नुकसान पहुंचा है.

इसके अलावा, चुनियान एयर डिफेंस रडार को भी नुक़सान पहुंचाया गया है.

भारत के हवाई हमले में पाकिस्तान के अरिफवाला एयर डिफेंस रडार को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

भारत के ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के बाद पाकिस्तान ने भारत की वायुसेना के ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. पठानकोट, अवंतीपोरा, सिरसा बेस पर हमला करने की कोशिश. भारतीय वायुसेना ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया. लेकिन जब भारत ने जवाबी कार्रवाई की तो पाकिस्तान की वायुसेना की कमर टूट गई.
भारत के हमले में पाकिस्तान के सरगोधा एयरफील्ड को भारी नुकसान पहुंचा है.

इसके अलावा रहीम यार खान एयरफील्ड के बारे में तो अब पूरी दुनिया ही जान गई है. भारत के हमले में यहल एयरफील्ड बुरी तरफ क्षतिग्रस्त हुई है. पाकिस्तान ने खुद नोटिस जारी कर बताया है कि इसकी मरम्मत की जा रही है.

इसके अलावा, भारत ने पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस को भी नुकसान पहुंचाया है.

वहीं, सुक्कुर एयरफील्ड को भी नुकसान पहुंचाया गया है.

भारत ने पाकिस्तान के भोलारी एयरफील्ड को भी निशाना बनाया है. यहां भी काफी नुकसान होने की खबर है.

पाकिस्तान के जैकोबाबाद एयरफील्ड पर भारतीय वायुसेना ने तबाही मचाई है.

एयर मार्शन एके भारती ने सबसे पहले मुरिदके टेरर कैंप को लेकर जानकारी दी. बताया कि भारत ने वहां चार हमलों के ज़रिए तबाही मचाई.

बताते चलें, मुरीदके पाकिस्तान के पंजाब में पड़ने वाला शहर है. ये लाहौर से मात्र 40 किलोमीटर दूर है. इस शहर में आतंकी हाफ़िज़ मोहम्मद सईद के संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वार्टर है. ये जगह बॉर्डर से 30 किलोमीटर की दूरी पर है.

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद आतंकवादियों को सजा देना और उनके आतंकी ढांचे को खत्म करना है. इसलिए 7 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में कुल 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया.

26/11 में एकमात्र जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल आमिर कसाब ने पूछताछ में बताया था कि उसे मुरीदके के ही 'मस्जिद तैयबा' में ट्रेनिंग दी गई थी.

एयर मार्शल एके भारती ने साफ किया कि हमारी कार्रवाई नपी-तुली थी. उन्होंने आगे कहा कि हमने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि नागरिक या सैन्य ठिकाने प्रभावित ना हों. हमारी सैन्य कार्रवाई केवल आतंकी ठिकानों तक सीमित थी.

भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के जिन नौ ठिकानों को निशाना बनाया, उनमें से एक बहावलपुर भी था.

बहावलपुर में मसूद अज़हर के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वॉर्टर है. यहां मसूद अज़हर चार मदरसे चलाता है, जिनमें आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती है. भारत ने इन्हीं मदरसों पर एयरस्ट्राइक की है.

बहावलपुर पाकिस्तान का 12वां सबसे बड़ा शहर है और लाहौर से 400 किलोमीटर दूर स्थित है. इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक़, मस्जिद वाला सुबहान-अल्लाह कैंप मलबे में तब्दील हो चुका है.

100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए जिनमें मुदस्सर खादीयन खास, अबू जुंदाल, हाफिज मुहम्मद जमील, मोहम्मद यूसुफ आजहर, खालिद और मोहम्मद हसन खान का नाम शामिल है.

भारतीय सेना ने बताया कि उसका 'ऑपरेशन सिंदूर' पाकिस्तानी सेना के खिलाफ नहीं, बल्कि आतंकवादियों के खिलाफ है.
वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान में तबाह आतंकी ठिकानों की तस्वीरें में क्या दिखा?