8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जा रहा मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया. इसके बाद से अब क्रिकेट फैन्स के मन में एक ही सवाल है, IPL का क्या होगा? भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच IPL जारी रहेगा या नहीं. इसको लेकर IPL चेयरमैन अरुण धूमल (Arun Dhumal) ने बड़ा अपडेट दिया है.
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच टलेगा IPL 2025? LSG और RCB मैच पर BCCI ने जारी किया बयान
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में Lucknow Super Giants और Royal Challengers Bengaluru के बीच होने वाले IPL मैच पर अनिश्चितता के बादल छा गए हैं. IPL के चेयरमैन Arun Dhumal ने इस मैच के बारे में अपडेट दिया है.

अरुण धूमल ने बताया कि BCCI ने IPL को जारी रखने पर अंतिम फैसला लेने से पहले स्थिति की समीक्षा करने का फैसला किया है. उन्होंने आगे बताया,
हम परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं. हमें सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है. सभी स्टेकहोल्डर्स के हितों का ध्यान में रखते हुए ही कोई निर्णय लिया जाएगा.
9 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले IPL मैच पर भी अनिश्चितता के बादल छा गए हैं. अरुण धूमल से जब इस मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया,
फिलहाल यह मैच तय है. लेकिन जाहिर है कि स्थिति तेजी से बदल रही है.
पड़ोसी शहरों जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के कारण 8 मई को धर्मशाला में PBKS और DC के बीच खेला जा रहा मुकाबला बीच में रद्द कर दिया गया. इस मैच को रद्द किए जाने के बाद बीसीसीआई के स्टेकहोल्डर्स ने एक इमरजेंसी मीटिंग की.
ये भी पढ़ें - पाकिस्तान के हवाई हमलों के बाद रद्द हुआ पंजाब-दिल्ली का IPL मैच
10.1 ओवर के खेल के बाद रद्द हुआ मैचपंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ था. रात साढ़े 8 रात बजे टॉस हुआ. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. मैच में 10.1 ओवर का ही खेल हुआ था. इसके बाद फ्लडलाइट्स में गड़बड़ी के कारण मैच में व्यवधान की खबरें आईं. और इसके थोड़ी देर बाद मैच को रद्द कर दिया गया. आखिरी बॉल फेंके जाने तक PBKS की बैटिंग चल रही थी. स्कोर था 122 रन. 1 विकेट भी गिर चुका था. 10 ओवर और 1 गेंद भी फेंकी जा चुकी थी.
वीडियो: धोनी के IPL 2023 में ऐसे जलवे, पाकिस्तानियों ने भी आईपीएल की तारीफ कर दी