The Lallantop
Logo

सीज़फायर से पहले तक PM Modi को किस-किस से फोन आए, पता चल गया

पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और फिर पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम कैसे हुआ. किसके फोन कॉल ने पूरी कहानी बदल दी. जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की जा रही गोलाबारी और ड्रोन हमलों पर कड़ा रुख अपनाया है. पीएम ने सीज़फायर उल्लंघन के मामले में स्पष्ट कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री मोदी ने सीमा पार से हो रही गोलीबारी पर सशस्त्र बलों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा, “वहां से गोली चलेगी, यहां से गोला चलेगा.” प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब सूत्रों ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है और अगर पाकिस्तानी सेना गोलीबारी करती है, तो भारत जवाबी कार्रवाई करेगा. इस वीडियो में सौरभ द्विवेदी बता रहे हैं कि पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और फिर पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम कैसे हुआ. किसके फोन कॉल ने पूरी कहानी बदल दी. जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स