The Lallantop

IPL 2025 में लौटेंगे ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स? हेजलवुड-स्टार्क को लेकर बड़ी बात पता चली

IPL 2025 फिर से शुरू हो सकता है. लेकिन इस बात को लेकर संशय बना हुआ है कि क्या विदेशी खिलाड़ी लीग में वापस आएंगे? अब कुछ ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स को लेकर बड़ी बात पता चली है.

Advertisement
post-main-image
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी देश लौट चुके हैं. (Photo-PTI)

BCCI IPL 2025 को फिर से शुरू करने की तैयारी में जुटा है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 16 मई से लीग फिर से शुरू हो सकती है और अब बचे हुए मैच केवल साउथ इंडिया के कुछ चुनिंदा मैदानों पर ही होंगे. इस बीच सवाल यह है कि क्या विदेशी खिलाड़ी लीग में वापस आएंगे? अगर ऐसा होता है तो भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुश्किल हो सकती है.

Advertisement

RCB के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी को लेकर कई सवाल हैं. उनके कंधे में निगल है, जिसके कारण वह तीन मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे. नौ मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में उतरना भी तय नहीं था. ऐसा में अगर लीग स्थगित नहीं होती तो वह पूरे सीजन से भी बाहर हो सकते थे.

हेजलवुड पहले भी थे चोटिल

हेजलवुड हाल ही में काफ इंजरी से वापस आए थे. साइड स्ट्रेन के कारण वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के सभी मैच नहीं खेल पाए. हेजलवुड श्रीलंका दौरे और फिर चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हुए. ESPNCricnfo के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हेजलवुड की चोट को लेकर चिंतित नहीं है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए कैंप में उनका चुना जाना तय है.  वहीं ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और एलिसा हीली ने मीडिया से बात नहीं की. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के नाइन न्यूज ने स्टार्क के मैनेजर के हवाले से बताया कि स्टार्क लीग में वापसी नहीं करेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें - 'पाकिस्तान कभी नहीं जाएंगे', PSL खेलने गए विदेशी खिलाड़ी रो रहे थे, अब सुनाई आपबीती 

साउथ अफ्रीका के मार्को यानसेन ही भारत से जाने से वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो कि पंजाब किंग्स के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. लेकिन वह दुबई में हैं और थोड़ी ही दूरी पर है. आईपीएल के फिर से शुरू होने की घोषणा होने वाली है. टूर्नामेंट में पंजाब अच्छी स्थिति में है क्योंकि उसके ज्यादातर स्टार भारतीय और विदेशी खिलाड़ी पहले से ही देश में हैं. पॉइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स की टीम तीसरे स्थान पर है. उन्होंने 11 मैच में से 7 में जीत हासिल की वहीं तीन में हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी की टीम 11 मैचों में 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर हैं, वहीं दिल्ली की टीम 13 अंकों के साथ पांचवें नंबर है. 

वीडियो: IPL 2025: बारिश ने तोड़ दिया SRH के प्लेऑफ का सपना, DC की राह और मुश्किल

Advertisement

Advertisement