The Lallantop

16 या 17 मई से शुरू हो सकता है IPL, 30 मई को फाइनल संभव

IPL के इस सीज़न के बचे हुए मैच 16 या 17 मई से खेले जाएंगे. LSG VS RCB के मुकाबले से फिर से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट. ये प्लान फिलहाल BCCI ने बनाया है.

post-main-image
BCCI 16 मई से IPL शुरू कर 30 मई तक इसे पूरा कराने का प्लान बना रहा है. (फोटो-PTI)

IPL 2025 दोबारा कब शुरू होगा? इस सवाल का जवाब धीरे-धीरे मिलने लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI इसे 16 या 17 मई से शुरू करने का प्लान बना रहा है.  हालांकि, अंतिम फैसला सरकार से परामर्श के बाद ही लिया जाएगा.

ये है संभावना

IPL के इस सीज़न के बचे हुए मैच 16 या 17 मई से खेले जाएंगे. LSG VS RCB के मुकाबले से फिर से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट. ब‍हुत संभावना है कि ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाए. बचे हुए IPL मैच 4 वेन्यू पर हो सकते हैं. हैदराबाद क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर होस्ट कर सकता है. वहीं, कोलकाता में क्वालीफायर 2 और फाइनल हो सकता है. फाइनल को 30 मई या 1 जून को कराने पर विचार किया जा रहा है. अगर मौसम खराब रहा तो कोलकाता की जगह ये मुकाबले अहमदाबाद में हो सकते हैं. 

वहीं, इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े देवेंद्र पांडेय की रिपोर्ट के अनुसार, नया शेड्यूल 11 मई की रात तक IPL फ्रैंचाइजीज को जारी कर दिया जाएगा. कुछ फ्रैंचाइजीज ने ओवरसीज प्लेयर्स की उपलब्धता के बारे में चिंता व्यक्त की है. BCCI के एक सूत्र के हवाले से बताया गया है, 

IPL को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया था. इसलिए अब IPL फाइनल 25 मई के बजाय 30 मई को सीमित स्थानों पर खेले जाने की संभावना है. शेड्यूल 11 मई की रात तक सभी टीमों को भेज दिया जाएगा. BCCI ने पंजाब किंग्स (PBKS) को छोड़कर सभी टीमों को 13 मई तक अपने-अपने होम वेन्यू पर रिपोर्ट करने के लिए कहा है. ताकि 16 मई तक IPL फिर से शुरू हो सके. BCCI ने फ्रैंचाइजी को ओवरसीज प्लेयर्स के ट्रैवल प्लान के बारे में भी इनफॉर्म करने को कहा है.

ये भी पढ़ें : 'पाकिस्तान कभी नहीं जाएंगे', PSL खेलने गए विदेशी खिलाड़ी रो रहे थे, अब सुनाई आपबीती

13 मई तक होम ग्राउंड में रिपोर्ट करेंगे प्लेयर्स

BCCI ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर 9 मई को 7 दिनों के लिए IPL को स्थगित कर दिया था. इसके बाद 9 मई को ज्यादातर ओवरसीज प्लेयर्स और सपोर्टिंग स्टाफ्स स्वदेश लौट गए थे. हालांकि अब फ्रैंचाइजी सभी के लौटने का अरेंजमेंट कर रहे हैं. IPL में अब 12 मैच बचे हुए हैं. इनमें से 4 मैच प्लेऑफ्स के हैं. क्योंकि प्लेऑफ्स और फाइनल के लिए कम से कम 6 दिन चाहिए. ऐसे में BCCI को टूर्नामेंट पूरा करने के लिए कम से कम दो सप्ताह की जरूरत है. और चूंकि अब मई महीने में सिर्फ दो सप्ताह ही बचे हैं. ऐसे में ज्यादातर दिनों में दो मैच खेल जाएंगे. 

IPL अध्यक्ष ने क्या कहा था?

IPL अध्यक्ष अरुण धूमल ने 10 मई को कहा था कि वे भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद IPL को तुरंत शुरू करने की संभावना पर विचार कर रहे हैं. धुमल ने कहा था,

सीजफायर की घोषणा अभी-अभी की गई है. अब हम IPL को जल्द शुरू करने और खत्म करने की संभावना तलाश रहे हैं. अगर इसे तुरंत आयोजित किया जा सके. हमें वेन्यू और शेड्यूल बनाना होगा. टीम ऑनर्स, ब्रॉडकास्टर्स और सभी स्टेकहोल्डर्स से बात करेंगे. सबसे जरूरी है कि हमें सरकार से बात करनी होगी.

आपको बता दें कि, 8 मई को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया था. ऐसा धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में फ्लडलाइट बंद होने के बाद हुआ था.

वीडियो: IPL 2025: रियान पराग ने ऐसे छक्के मारे, लोगों ने कहा 'धागा खोल दिया'

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स