The Lallantop

क्या भारत के फाइटर जेट्स को भी नुकसान पहुंचा है? एयरफोर्स ने सब बता दिया

एयर मार्शल एके भारती ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमारे सभी पायलट सुरक्षित हैं.

Advertisement
post-main-image
भारतीय सेना ने जानकारी दी कि हमारे सभी पायलट सुरक्षित हैं.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि भारतीय वायुसेना के सभी पायलट सुरक्षित हैं. जानकारी दी गई कि सभी पायलट अपने लक्ष्य को हासिल करने के बाद घर वापस आ गए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डायरेक्टर जनरल ऑफ ऑपरेशंस एयर मार्शल एके भारती से भारत के नुकसान को लेकर भी सवाल पूछा गया. उनसे पूछा गया कि क्या भारतीय फाइटर प्लेन को भी नुकसान पहुंचा है. इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा-  

Advertisement

क्या नुकसान हुआ? इसका आंकलन करेंगे. जरूरी टार्गेट था, जो हमने पूरा किया. हमारे सभी पायलट सुरक्षित घर लौट आए हैं.

इस दौरान वायुसेना ने जानकारी दी है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कुछ पाकिस्तानी विमानों को मार गिराया गया है, जिसकी जानकारी आने वाले समय में दी जाएगी. एयर मार्शल भारती ने कहा- 

Advertisement

भारतीय सेना ने कुछ पाकिस्तानी विमानों को मार गिराया है. हालांकि इस बारे में कोई अनुमान नहीं लगाएंगे. पाकिस्तानी विमानों को भारतीय सीमा में घुसने नहीं दिया गया है. इस कारण से कोई मलबा नहीं मिला है.

 उन्होंने ने आगे कहा,

हमने कुछ पाकिस्तानी विमानों को जरूर गिराया है. मेरे पास कुछ नंबर हैं. और हम तकनीकी माध्यमों के जरिए जानकारी जुटाने में लगे हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान को नुकसान हुआ है. भारत के हमले ने टार्गेट पर सफलता प्राप्त की है. हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान के किस फाइटर प्लेन को नुकसान पहुंचा है, इस पर कोई जानकारी नहीं दी है.

बता दें कि यह पहली बार है जब भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने एक साथ आकर इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी. इसमें एयर मार्शल ए.के. भारती, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल ए.एन. प्रमोद और मेजर जनरल एस.एस. शारदा शामिल थे. उन्होंने बताया कि 9 टारगेट चुने गए, जिनमें अंतराष्ट्रीय सीमा पार के भी टारगेट शामिल थे. इसमें  100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए. वहीं 35 से 40 पाकिस्तानी सेना के जवान और अफसर मारे गए.

वीडियो: सेना ने पाकिस्तान में हमले का एक-एक सबूत दिखा दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement