क्रिकेट खेलते हैं? कभी ना कभी, कोई ना कोई टूर्नामेंट भी खेला ही होगा. गांव से लेकर सोसाइटी लेवल तक, कहीं तो खेला ही होगा. और खेला है तो जानते ही होंगे- अंपायर का फैसला अंतिम एवं सर्वमान्य होगा. यानी अंपायर ने एक बार आउट दे दिया, तो आप आउट हैं. लेकिन अगर अंपायर पहले आउट और फिर नॉट-आउट दे दे. और उस बीच आप वापस ड्रेसिंग रूम तक पहुंच जाएं तो?
थर्ड अंपायर ने पलटे फैसले, ड्रेसिंग रूम से वापस आकर मैच जिता गया पाकिस्तानी बैटर!
अंपायर के फैसलों पर बवाल होते सबने देखा है. लेकिन क्या आपने बवाल के बाद फैसले बदलते, ड्रेसिंग रूम से लौटकर बैटर को मैच जिताते देखा है? नहीं देखा तो आज देख और सुन लीजिए, CPL में ऐसा हो चुका है.

सामान्य मानवी कहेगी कि अब कुछ नहीं हो सकता. ग्राउंड छोड़ दिया तो आप आउट ही हैं. लेकिन अब इस सामान्य मानवी की राय बदलने का वक्त आ गया है. 19 सितंबर की बीतती रात कुछ ऐसा हुआ, जो अब इस धारणा को हमेशा के लिए बदल देगा. बात कैरेबियन प्रीमियर लीग की है. यहां त्रिनबागो नाइट राइडर्स का मैच एंटीगा एंड बारबुडा फ़ाल्कंस से चल रहा था.
यह भी पढ़ें: धोनी के बराबर पहुंचे ग्रेटेस्ट अश्विन, जडेजा के साथ मिलकर किया ये खास काम!
पहले बैटिंग करते हुए TKR ने 134 रन बनाए. लगा कि स्कोर छोटा है और ABF वाले आसानी से इसे चेज़ कर लेंगे. लेकिन मामला फंस गया. दसवें ओवर की पहली गेंद पर हसन खान आउट हुए. फिर क्रीज़ पर आए इमाद वसीम. और पहली ही गेंद उनके पैड्स पर लगी. TKR ने जोरदार अपील की. लेकिन अंपायर ने ये अपील खारिज़ कर दी.
कप्तान कायरन पोलार्ड ने DRS लेने का फैसला किया. अल्ट्रा एज़ में स्पाइक भी दिखी. लेकिन बैट और पैड क़रीब होने के चलते एज़ का चांस नकार दिया गया. बॉल ट्रैकिंग में गेंद विकेट पर जाती दिखी, ग्राउंड अंपायर का फैसला पलटा गया. और इमाद आउट करार दिए गए.
उन्होंने लाख कहा कि गेंद का बल्ले से संपर्क हुआ है. लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी. इमाद भी अड़े रहे. पूरे रास्ते ये बात बोलते गए इमाद बाउंड्री पार करते ही चौथे अंपायर से भिड़ गए. ABF के कोच सर कर्टली एम्ब्रोस भी गुस्से में बाउंड्री के बाहर से चिल्लाते दिखे.
इन सबके बीच ऑन-फ़ील्ड अंपायर को थर्ड-अंपायर से कुछ सलाह मिली. और उन्होंने फैसला पलट दिया. अब TKR वाले गुस्साए और इस बीच इमाद ड्रेसिंग रूम से दोबारा बैटिंग के लिए आ गए. पोलार्ड, इमाद, अंपायर सबके बीच खूब कलेश मचा.
लगभग दस मिनट तक चले कलेश के बाद आखिरकार मैच दोबारा से शुरू हुआ. जिस गेंद पर इमाद आउट हुए थे, उसे डॉट बॉल करार दिया गया. लेकिन ये फैसला TKR के लिए बहुत महंगा साबित हुआ. इमाद ने 27 गेंदों पर 36 रन की नाबाद पारी खेलते हुए ABF को मैच जिता दिया. मैच के बाद ABF के कप्तान क्रिस ग्रीन ने इस पर कहा,
'पूरी अराजकता थी. उन्हें आउट दिया गया, जबकि वह नहीं थे. वह फ़ील्ड से चले गए, उन्हें नहीं जाना चाहिए था. लेकिन उन्हें कहा गया था.'
इस मैच पर TKR के कप्तान पोलार्ड का रिएक्शन भी आया. उन्होंने कहा,
'अगर मैं बोलता हूं, मैं मुश्किल में फंस जाऊंगा इसलिए मैं डिप्लोमैट रहूंगा.'
बता दें कि यह इस सीजन TKR की दूसरी हार थी. और दोनों ही बार उन्हें ABF ने हराया है.
वीडियो: 'मेरे को क्यों मार रहे हो...', बीच मैदान में लिटन दास से किस बात पर भिड़ गए ऋषभ पंत?