The Lallantop

पाकिस्तान के हवाई हमलों के बाद रद्द हुआ पंजाब-दिल्ली का IPL मैच

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में क्रिकेट मैच खेला जा रहा था. मैच में केवल 10.1 ओवर का ही खेल हुआ था जिसके बाद फ्लडलाइट्स बंद हो गई और मैच रुक गया. पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच यह फैसला लिया गया.

Advertisement
post-main-image
धर्मशाला में मैच रोका गया.

पाकिस्तान की ओर से किए गए हवाई हमलों के बीच धर्मशाला में 8 मई को दिल्ली और पंजाब के बीच खेला जा रहा IPL मैच पहले कुछ देर के लिए रोका गया वहीं फिर मुकाबला रद्द कर दिया गया.  मैच के बीच ही दर्शकों को घर जाने को कह दिया गया है वहीं खिलाड़ियों को भी मैदान से वापस बुला लिया गया था.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस बीच आईपीएल को जारी रखने पर BCCI में मंथन चल रहा है.  हर चीज दिमाग में रखते हुए हमने आज का मैच रद्द करने का फैसला किया है. चीजें इस समय सही नहीं है औऱ इसी कारण हमने मैच रद्द करने का फैसला किया है. खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और दर्शकों की जिम्मेदारी हमारे लिए सबसे अहम है, हम वहीं करेंगे जो देश हित में होगा. हम स्थिति पर नजर बना हुए हुए हैं और उसी के हिसाब से फैसला करेंगे.

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ था. रात साढ़े 8 रात बजे टॉस हुआ. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. मैच में 10.1 ओवर का ही खेल हुआ था. इसके बाद फ्लडलाइट्स में गड़बड़ी के कारण मैच में व्यवधान की खबरें आई थीं. आखिरी बॉल फेंके जाने तक PBKS की बैटिंग चल रही थी. स्कोर था 122 रन. 1 विकेट भी गिर चुका था. 10 ओवर और 1 गेंद भी फेंकी जा चुकी थी.

Advertisement

सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर बातें शुरू हो गई हैं. 
 

एक ओर जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान तक की जगहों पर पाकिस्तान हवाई हमले कर रहा है. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ड्रोन और मिसाइल हमलों को रोक रहे हैं, उन्हें मारकर गिरा रहे हैं. मैच बंद होने का कारण भी यही माना जा रहा है. आधिकारिक पुष्टि और अन्य जानकारियों का इंतजार है. 
 

Advertisement

वीडियो: भारत ने की जवाबी कार्रवाई, लाहौर स्थित डिफेंस सिस्टम तबाह

Advertisement