The Lallantop
Logo

सीजफायर के बाद भी फायरिंग, BSF जवान मोहम्मद इम्तियाज शहीद

Pakistan की ओर से Ceasefire के उल्लंघन के बाद Cross-Border Attack जारी है. इस बीच BSF Sub Inspector mohammad imtiaz के शहीद होने की खबर है. क्या जानकारी सामने आ रही है? देखिए वीडियो.

सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान की ओर से लगातार क्रॉस बॉर्डर फायरिंग की जा रही है. 10 मई की शाम दोबारा बॉर्डर के नजदीक कई इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है. इस बीच भारत के एक जवान की शहादत की खबर आ रही है. BSF जम्मू ने अपने ट्वीट में इसकी जानकारी दी कि BSF में तैनात सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए हैं. क्या जानकारी सामने आ रही है? देखिए वीडियो.