The Lallantop

कोहली अब नहीं खेलना चाहते टेस्ट क्रिकेट, BCCI ने कहा- एक बार फिर सोचिए

Virat Kohli ने कुछ दिन पहले ही बीसीआई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की जानकारी दी थी. विराट के इस फैसले ने क्रिकेट बोर्ड की टेंशन बढ़ा दी है, क्योंकि अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम चुनी जानी है.

post-main-image
विराट कोहली ने अपने टेस्ट कैरियर को खत्म करने का मन बना लिया है (फोटो: आजतक)
author-image
नितिन कुमार श्रीवास्तव

विराट कोहली (Virat Kohli Test retirement) अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते. उन्होंने इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को दी है. हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने उन्हें अपने फैसले पर फिर से विचार करने को कहा है. विराट को लेकर यह जानकारी ऐसे वक्त पर आई है जब कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया था. 

आजतक के नितिन श्रीवास्तव के इनपुट के मुताबिक, विराट कोहली ने कुछ दिन पहले ही बीसीसीआई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की जानकारी दी थी. विराट के इस फैसले ने क्रिकेट बोर्ड की टेंशन बढ़ा दी है, क्योंकि अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम चुनी जानी है. अगर विराट भी टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बनते हैं तो टीम अनुभव के लिहाज से काफी कमजोर हो जाएगी. 

देखा जाए तो हालिया दिनों में टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का प्रदर्शन का उनके स्तर का नहीं रहा. खासकर ऑस्ट्रेलिया में हुई ‘बॉर्डर गावस्कर सीरीज’ में. विराट ने सीरीज़ में शुरुआत तो शानदार की, लेकिन उसके बाद रन उनसे जुदा हो गए. 5 मुकाबलों की इस सीरीज में कोहली ने 9 पार‍ियों में 23.75 के एवरेज से महज 190 रन बनाए थे. जिसके पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जड़े गए नाबाद 100 रन भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली के फैन्स की घिनौनी हरकत, GOAT की तस्वीर के सामने काटी बकरी, फिर खून भी लगाया

अगर कोहली अपना मन नहीं बदलते हैं, तो भारत के पास बिना एक्सपीरियंस का मीडिल ऑर्डर होगा. रोहित पहले से बाहर हो गए हैं. ऐसे में केएल राहुल, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत पर पूरी जिम्मेदारी आ जाएगी. और सबसे अहम बात ये है कि टीम को दो दिग्गजों के मार्गदर्शन की भी कमी खलेगी, जिन्होंने अब तक लगभग 11 सालों तक टेस्ट टीम का नेतृत्व किया है. 

बता दें कि कोहली दिसंबर 2014 में भारत के टेस्ट कप्तान बने थे और उसके बाद रोहित फरवरी 2022 में कप्तान बने. विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले हैं और 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए हैं. पिछले पांच सालों में उनका ऐवरेज गिर गया है और 37 मैचों में तीन शतकों के साथ 1,990 रन ही बना पाए हैं.

वीडियो: IPL 2025: जीत के बाद विराट कोहली का सेलिब्रेशन वायरल, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर RCB