शनिवार 10 मई को सीजफायर के एलान के बाद भी पाकिस्तान की ओर से भारत के सीमावर्ती इलाकों में हमले की जानकारी सामने आ रही है. इस बीच वाइट नाइट कॉप्स ने एक ट्वीट के जरिए जम्मू कश्मीर के नगररोटा इलाके में मिलिट्री कैंप के पास संदिग्ध गतिविधि और झड़प की जानकारी दी है. क्या बताया उन्होंने? जानकारी दे रहे हैं हमारे साथी उपासना और अभिनव. देखिए वीडियो.
जम्मू के नगरकोटा में आर्मी कैंप के पास हुई झड़प, घुसपैठ की आशंका
White Knight Corps ने जानकारी दी है कि J&K के Nagrota में Military Camp के पास उन्हें घुसपैठ की आशंका है. देखिए वीडियो.
Advertisement
Advertisement
Advertisement