BCCI ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टेस्ट कप्तानी से हटाने का फैसला लिया है. इंग्लैंड दौरे के लिए नया कप्तान चाहता है. रोहित इस दौरे के लिए टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे या नहीं, यह भी तय नहीं है. बोर्ड ने सलेक्टर्स पर यह फैसला छोड़ा है.
BCCI ने रोहित को टेस्ट की कप्तानी से हटा दिया, खराब प्रदर्शन बना वजह?
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा था. अब कप्तानी जाने की खबर आई. टीम में जगह भी पक्की नहीं.
.webp?width=360)
इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े देवेंद्र पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड यह फैसला किसी ट्रांजिशन का हिस्सा नहीं है. सेलेक्टर्स रोहित के रेड बॉल में खराब प्रदर्शन से निराश थे और इस वजह से उन्होंने यह फैसला किया है. हालांकि रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में टीम का हिस्सा बने रहेंगे.
सलेक्टर्स ने बोर्ड को बताया फैसलासलेक्टर्स ने पिछले महीने रोहित शर्मा के टेस्ट टीम में भविष्य को लेकर कई बैठकें की हैं. उन्होंने मंगलवार, 6 मई को मुंबई में हुई बैठक में बीसीसीआई को अपना फैसला बताया.
अखबार ने सूत्र के हवाले से लिखा,
रोहित के कप्तान होने से चीजें मुश्किल हो रही हैं"सलेक्टर्स की सोच साफ है. वह इंग्लैंड दौरे के लिए नया लीडर चाहते हैं. उन्हें नहीं लगता है कि रोहित टेस्ट कप्तानी के लिए फिट हैं. इसकी वजह उनका रेड बॉल परफॉर्मेंस हैं. वह नए टेस्ट साइकिल के लिए नए लीडर को ग्रूम करना चाहते हैं. सेलेक्शन कमेटी ने बीसीसीआई को बता दिया है कि रोहित टीम की कप्तानी नहीं करेंगे."
बोर्ड नहीं चाहता है कि जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जो हुआ वह फिर से हो. रोहित ने सीरीज का पहला मैच नहीं खेला था. इसके बाद अगले तीन मुकाबलों में 6.20 के औसत से रन बनाए. उन्होंने आखिरी टेस्ट से खुद को ड्रॉप कर दिया था. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने 15.16 के औसत से ही रन बनाए थे.
बोर्ड को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर महसूस हुआ है कि एक स्पेशलिस्ट बैट्समैन के तौर पर अगर रोहित शर्मा का प्रदर्शन अच्छा नहीं होता है तो उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है. लेकिन अगर वह कप्तान होंगे तो चीजें मुश्किल होगी. इसका टीम पर गलत असर होगा.
रोहित का टेस्ट करियररोहित का 67 टेस्ट मैचों में औसत 40.57 है. वहीं विदेश में औसत केवल 31.01 है। ऑस्ट्रेलिया में उनका औसत 24.38 और दक्षिण अफ्रीका में 16.63 है, लेकिन इंग्लैंड में यह औसत 44.66 है. ओपनर के तौर बल्लेबाज के तौर पर, इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में उनका औसत 44.54 है. भारत को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है.
वीडियो: IPL 2025: बारिश ने तोड़ दिया SRH के प्लेऑफ का सपना, DC की राह और मुश्किल