The Lallantop
Logo

अमृतपाल सिंह को बाइक पर लेकर भागता पप्पलप्रीत सिंह का पिछला बैकग्राउंड हैरान कर देगा!

पप्पलप्रीत सिंह का पिछला बैकग्राउंड हैरान कर देगा.

खालिस्तानी नेता और 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने अपने साथ पंजाब पुलिस की भी दुड़की लगा रखी है. दोनों सरपट हैं, लेकिन फासला खालिस्तानी नेता ने कम नहीं होेने दिया है. चार दिन हो गए हैं. अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. पुलिस को पछाड़ने में कुछ लोगों ने उसकी मदद की. मंगलवार, 21 मार्च को अमृतपाल सिंह की कुछ तस्वीरें सामने आईं. इनमें वो अलग-अलग गाड़ियों में सवार दिख रहा है. कहीं चौपहिया, कहीं दुपहिया. वो अकेला नहीं है. कोई और भी उसके साथ है जो उसे कहीं ले जा रहा है. नाम है पप्पलप्रीत सिंह.