The Lallantop

BJP मंत्री ने किसे बताया पहलगाम हमले के 'आतंकियों की बहन'? लोग कर्नल सोफिया कुरैशी से जोड़ रहे

मध्यप्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वो ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी की तारीफ़ कर रहे हैं.

post-main-image
विजय शाह (दाएं) मध्य प्रदेश की BJP सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. (बाएं) कर्नल सोफिया कुरैशी. (तस्वीरें- पीटीआई और सोशल मीडिया)

मध्यप्रदेश की BJP सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं विजय शाह (MP Minister Vijay Shah). कई मौक़ों पर अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहे हैं. अब उनके एक ताजा बयान को भारतीय सेना में कर्नल सोफिया कुरैशी से जोड़ा जा रहा है. हालांकि विजय शाह ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को पहलगाम हमले (Pahalgam terror attack) के 'आतंकियों की बहन' बता दिया.

विजय शाह के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वो ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी की तारीफ़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा,

मोदी जी समाज के लिए जी रहे हैं और समाज के लिए जान लगा रहे हैं. जिन आतंकवादियों ने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, हमने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई. आतंकियों ने कपड़े उतार-उतारकर के हमारे हिंदुओं को मारा. मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे. इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी.

विजय शाह मध्यप्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वो महू विधानसभा के मानपुर में तालाब खुदाई के दौरान अपना संबोधन दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने आगे कहा,

देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला हम तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर ले सकते हैं. मोदी जी ने कहा था कि घर में घुसकर मारेंगे, ज़मीन के अंदर गाड़ देंगे. आतंकवादी तीन मंजिला घर में बैठे थे. और अब, बड़े बम से छत उड़ाई. फिर बीच की छत उड़ाई और अंदर जाकर उनके परिवार की ऐसी की तैसी कर दी. ये 56 इंच के सीने वाला ही कर सकता है.

भाषण में विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम नहीं लिया, लेकिन लोग उन्हीं का नाम लेकर विजय शाह को घेर रहे हैं. कांग्रेस के स्टेट कोऑर्डिनेटर अपूर्व ने दावा किया,

"एमपी के मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी को पहलगाम में हमले करने वालो की बहन बता रहे हैं. देश की बहादुर आर्मी अफसर को एक धर्म विशेष में समेट कर लज्जित कर रहे है. इन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए."

विजय शाह के इस भाषण पर मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघर ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा,

मंत्री विजय शाह का सेना के आला अधिकारी पर दिया गया बयान न केवल शर्मनाक है. बल्कि ये सेना और महिलाओं दोनों का अपमान है. सेना का कोई अधिकारी हो या सैनिक, उसका कोई धर्म नहीं होता. उन्हें हिंदू या मुसलमान के रूप में नहीं गिना जाता. उनका केवल एक ही धर्म होता है देश.

उमंग सिंघर ने विजय शाह को माफ़ी मांगने की मांग की. कहा, "मजहब की बात बार-बार भारतीय जनता पार्टी करती है और इस तरह की भाषा भाजपा की सोच को उजागर करती है. यह बयान अत्यंत निंदनीय है, मैं विजय शाह जी के इस बयान की घोर निंदा करता हूं. उन्हें इस बयान पर तत्काल माफी मांगनी चाहिए!"

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर सवाल उठाया, वजह पहलगाम हमले के आतंकी

विवाद बढ़ा तो विजय शाह की तरफ से सफाई भी आई. उन्होंने ANI से कहा, “हमारे प्रधानमंत्री जी ने जिस तरीके से हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़ने वालों को उनको उनकी भाषा में जवाब दिया है. हमारी बहनों के साथ जो कुछ हुआ था उसका उन्हीं की भाषा में बदला लिया गया है. मेरे भाषण को अलग संदर्भ में ना देखें. जो लोग अलग संदर्भ में देख रहे हैं तो मैं उनसे कहना चाहता हूं की वो उस संदर्भ में नहीं है. वो हमारी बहनें हैं. उन्होंने बहुत ताकत से सेना के साथ मिलकर उसका बदला लिया है.”

बता दें, कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय थलसेना के सिग्नल्स कोर की अधिकारी हैं. उनके पति मेजर ताजुद्दीन कुरैशी भी सेना की मेकैनाइज्ड इंफेट्री में सेवाएं दे रहे हैं. मार्च 2016 में, कर्नल सोफिया कुरैशी मल्टीनेशनल मिलिट्री अभ्यास में सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं. ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोफिया कुरैशी ही आर्मी का नेतृत्व कर रही थीं. उन्होंने प्रेस ब्रीफिंग में भारतीय सेना का पक्ष प्रमुखता से रखा.

वीडियो: रविंदर रैना ने सेना के साथ डाला वीडियो, लोग ये पूछने लगे