The Lallantop

Authors Page

person

दुष्यंत कुमार

Assistant Editor

आपको नर्सरी की अपनी टीचर याद हैं? उन्होंने आपको लिखना सिखाया था. दुष्यंत यही काम करते हैं, लेकिन मीडिया ग्रैजुएट्स के साथ. लोग आंखों पर चश्मा लगाते हैं, दुष्यंत ने माइक्रोस्कोप लगा रखा है. जहां कॉपी देखते हैं, हिज्जे दुरुस्त करने लगते हैं. रामानुजन को सपने में गणित के सिद्धांत आते थे, दुष्यंत को हेडिंग आती हैं. और फैक्ट-चेक. ये सब इनका काम है. और शौक क्या? नुसरत और अज़ीज़ मियां.

Advertisement