The Lallantop

होटल के WiFi से लड़की का फोन अपने आप कनेक्ट हुआ, ब्वॉयफ्रेंड ने रिश्ता तोड़ दिया, फिर पता लगा सच

एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड से सिर्फ इसलिए ब्रेकअप कर लिया क्योंकि उसका फोन होटल के WiFi से ऑटोमेटिक कनेक्ट हो गया. लेकिन कुछ रोज बाद वाई-फाई कनेक्ट होने की असली कहानी पता लगी.

Advertisement
post-main-image
वाई-फाई ने ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड का ब्रेकअप करा दिया. (AI Image, प्रतीकात्मक)

एक वाई-फाई (WiFi) कनेक्शन रिश्ते खत्म कर सकता है. आपको शायद हमारी बात पर ऐतबार न हो. लेकिन यह सवा सोलह आने सच है. चीन के चोंगकिंग (China Chongqing) शहर में रहने वाली ‘ली’ के साथ ऐसा हुआ है. वो अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ एक होटल में गई. यहां उसका फोन अपने आप वाई-फाई से कनेक्ट हो गया. ये चीज उसके ब्वॉयफ्रेंड को खटक गई. और वो ली पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए उसे छोड़ कर चला गया.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ होटल में चेक इन करते वक्त ली को याद आया कि वो अपनी फिजिकल आईडी घर भूल आई है. फिर डिजिटल आईडी डाउनलोड करने के लिए उसने होटल के वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट किया. इस दौरान बिना पासवर्ड डाले ली का फोन वाई-फाई से कनेक्ट हो गया. पास खड़े ब्वॉयफ्रेंड को यह देखकर शक हो गया. उसने ली से पूछा कि क्या वह पहले किसी और के साथ होटल में आई थी? ली ने बताया कि वह पहले कभी यहां नहीं आई है. लेकिन लड़के को इस बात पर भरोसा नहीं हुआ और उसने ब्रेकअप कर लिया.

ब्रेकअप होने से ली काफी परेशान थी. वो समझ नहीं पा रही थी कि उसका मोबाइल नेटवर्क अपने आप होटल के वाई-फाई से कैसे कनेक्ट हो गया. मामले की गहराई से जांच के बाद आखिरकार उसने इस 'रहस्य' को डिकोड कर लिया.

Advertisement

दरअसल ली चोंककिंग के एक दूसरे होटल में काम करती थी. उस होटल का वाई-फाई यूजरनेम और पासवर्ड वही था, जो इस होटल का था. उसके लॉगिन क्रेडेंशियल ली के फोन में सेव थे. इसलिए उसका फोन होटल के वाई-फाई से ऑटोमेटिक कनेक्ट हो गया.

ली ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को ये बात समझाने की कोशिश की. लेकिन उसने कोई जवाब देने से इनकार कर दिया. और उसे मैसेजिंग एप पर भी ब्लॉक कर दिया. इसके बाद अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत साबित करने के लिए एक स्थानीय टीवी चैनल से संपर्क किया. उस चैनल का एक रिपोर्टर ली के पुराने होटल में गया. और रिसेप्शन डेस्क पर वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट किया. इसके बाद वह उस होटल में गया जहां घटना घटी थी. यहां रिपोर्टर का फोन भी अपने आप कनेक्ट हो गया.

ये भी पढ़ें - पत्नी के वाई-फाई ऑफ करने पर पति ऐसा करेगा, कौन सोच पाएगा

Advertisement

इस प्रयोग से ली ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा साबित कर दिया. इसके बाद उसने चैनल को बताया कि अब उसका अपने ब्वॉयफ्रेंड से सुलह का कोई इरादा नहीं है. क्योंकि जब जरूरत थी, तब उसने उस पर भरोसा नहीं किया.

वीडियो: तारीख: क्या 3700 साल पहले दिया गए एक श्राप से खत्म हुई प्राचीन सभ्यताएं?

Advertisement