नेता नगरी दी लल्लनटॉप का वीकली पॉलिटिकल शो है. नेता नगरी के इस एपिसोड में अविश्वास प्रस्ताव के पहले दिन राहुल गांधी द्वारा सदन को संबोधित न करने पर चर्चा हुई. साथ ही चर्चा हुई सदन में सांसदों के गुस्से और गर्म मिजाजी पर. इस वीडियो में सौरभ ने अगले लल्लनटॉप अड्डे के बारे में बताया. देखें वीडियो.