The Lallantop

पाकिस्तान को युद्ध की सनक, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा- 'जंग के अलावा कोई और विकल्प नहीं'

Khawaja Asif का एक के बाद एक विवादित बयान सामने आ रहा है. इंटरनेशनल मीडिया के सामने पाकिस्तान की बार-बार फजीहत के बाद आसिफ ने अब भारत के खिलाफ उकसाने वाला बयान दिया है.

Advertisement
post-main-image
ख्वाजा आसिफ ने दिया बेतुका बयान (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) अपने अजीबोगरीब और विवादित बयानों के चलते लगातार खबरों में बने हुए हैं. भारत से सैन्य संघर्ष के बीच इंटरनेशनल मीडिया के सामने पाकिस्तान की बार-बार फजीहत कराने के बाद अब ख्वाजा आसिफ ने उकसाने वाला बयान दिया है. एक इंटरव्यू के दौरान ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान के पास अब युद्ध के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के मुताबिक लोगों को इस बात में कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि भारत-पाकिस्तान ‘युद्ध के मुहाने’ पर खड़े हैं. पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट '365 न्यूज' से बात करते हुए आसिफ ने कहा,

पिछले चार दिनों में भारत ने काफी आक्रामक कार्रवाई की है. इस कारण हमारे पास विकल्प (युद्ध) के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है. हमने तनाव को कम करने की कोशिश की है, हमने इंतजार भी किया है कि किसी भी तरह से तनाव कम हो, लेकिन अब ऐसा होने की संभावना बहुत कम बची है. हमें उनके आक्रामक रवैये का उसी तरह से जवाब देना होगा.

Advertisement

LIVE Updates: भारत-पाकिस्तान तनाव की सारी खबरें लाइव पढें

आसिफ से जब एंकर ने पूछा कि पाकिस्तान की सेना किस तरह का अभियान चलाएगी, तो इसका उन्होंने कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया. 

Advertisement

इससे पहले पाकिस्तानी ड्रोन हमले के जवाब में भारत की कार्रवाई को लेकर आसिफ ने हैरान करने वाला बयान दिया था. उन्होंने कहा,

जो ड्रोन हमला हुआ, वो बेसिकली हमारी जो लोकेशन है, उसको डिटेक्ट करने के लिए किया गया. ये एक टेक्निकल चीज है जो मैं उस तरह एक्सप्लेन नहीं कर सकता. इसलिए उनको INTERCEPT नहीं किया गया ताकि हमारी लोकेशन लीक न हों या वो लोकेट न हों... और जब वो एक सेफ लिमिट में आए तब हमने उनको मार गिराया.

ये भी पढ़ें: India-Pakistan News Live: अवंतीपोरा एयरबेस पर पाकिस्तान की हमले की कोशिश नाकाम

ख्वाजा आसिफ पिछले कुछ समय से लगातार एक के बाद एक बेतुके बयान देते रहे हैं. इससे पहले भी वो भारत के लड़ाकू विमान मार गिराने की फेक न्यूज फैलाने की कोशिश करते हुए पकड़े गए थे. CNN से बात करते हुए आसिफ दावा कर रहे थे कि पाकिस्तान ने 5 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया है. जब उनसे इसके सबूत मांगे गए तो उन्होंने अजीबोगरीब तर्क दिया था. उन्होंने कहा, 

ये सब सोशल मीडिया पर है. हमारे नहीं बल्कि उनके (भारत के) सोशल मीडिया पर है. इंडियन जेट्स से मलबे गिरे हैं, जो भारत की मीडिया में दिखाए जा रहे हैं.

इससे पहले आसिफ ने SKY न्यूज को दिए इंटरव्यू में खुले तौर पर ये स्वीकार किया था कि पाकिस्तान 30 सालों से आतंकवाद को प्रायोजित करने में शामिल रहा है. वो भी अमेरिका और पश्चिमी देशों के कहने पर.

वीडियो: पंजाब में मिली पाकिस्तान की मिसाइल, स्थानीय लोगों ने ये बताया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement