The Lallantop

पाकिस्तान के दूसरे हमले की एक-एक चाल सामने आई, सेना-सरकार ने सब बताया

भारत ने पाकिस्तान की नई चाल का पर्दाफाश किया.

Advertisement
post-main-image
भारत ने जानकारी दी

8 मई को भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सरकार ने बताया है कि पाकिस्तान की तरफ भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई. पाकिस्तान की तरफ से 36 जगहों पर ड्रोन से हमले किए गए. पाकिस्तान की तरफ से 300-400 ड्रोन हमले किए गए. इन सभी हमलों को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने बेकार कर दिया. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Pakistan attack
MEA द्वारा दी गई जानकारी.

MEA की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को बंद किए बिना ड्रोन से हमला किया. इस हमले के दौरान पाकिस्तान ने नागरिक विमानों को ढाल की तरह इस्तेमाल किया. लाहौर और कराची के एयर स्पेस में हवाई जहाज हवा में था. भारत ने बताया है कि सेना की तरफ पाकिस्तान के हर हमले का जवाब दिया गया है, साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि नागरिक विमान को किसी तरफ का नुकसान ना पहुंचे. 

देर रात पाकिस्तान ने एक हथियारबंद ड्रोन के ज़रिए बठिंडा मिलिट्री स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की. भारत के डिफेंस सिस्टम ने इसे पहचान लिया गया और बेअसर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत पर हमले के लिए तुर्की के ड्रोन्स का इस्तेमाल किया था. नष्ट किए गए ड्रोन्स के मलबे से मालूम हुआ है कि पाकिस्तान ने तुर्की के असीसगार्ड सॉन्गर ड्रोन्स का इस्तेमाल किया था.

Advertisement

पाकिस्तान के हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की. भारत ने पाकिस्तान के 4 एयर डिफेंस (AD) सिस्टम पर हमला किया. इन हमलों में हमें पाकिस्तान के एक AD सिस्टम को ध्वस्त करने में कामयाबी मिली है. 

इसके अलावा पाकिस्तान LoC पर लगातार सीज़फायर उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में भारत के कुछ सैनिक हताहत और घायल हुए हैं. पाकिस्तान ने कंधार, उरी, पुंछ, राजौरी, अखूर और उधमपुर में भी नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी की. साथ ही पाकिस्तान की तरफ भारत के रिहायशी इलाकों को भी टारगेट किया जा रहा है. भारतीय सेना सीज़फायर उल्लंघन का जवाब दे रही है. 

वीडियो: क्यों फेल हुई पाकिस्तान की चाइनीज मिसाइल?

Advertisement

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement