सोशल लिस्ट में बात करेंगे हनी सिंह के बारे में. Yo Yo Honey Singh ने एक इंटरव्यू में वायरल होने के बारे में बात की. Lamberghini गाने के बारे में बात करते हुए बोले कि इस गाने के सिंगर का क्या नाम है? जिसके जवाब में इस गाने को गाने वाली सिंगर Ragini Tandan ने रील बनाकर बताया कि ये गाना उन्होंने गाया है. जिस पर हनी सिंह का भी कॉमेंट आया. साथ ही बात करेंगे Cred के बारे में एक यूजर के किए दावे के बारे में. जहां यूजर ने बताया कि उन्होंने Cred में लाखों रुपए जीते थे मगर यूजर के दावे के मुताबिक कंपनी ने ये ईनाम देने से मना कर दिया.
इसके साथ ही बात मां-बेटी की नोंकझोंक की, जिसका वीडियो वायरल है. ‘पिक ऑफ दा डे’ में बात करेंगे स्किल की जिसे देख कर पूरा इंटरनेट ही चौंक गया.
सोशल लिस्ट : यो यो हनी सिंह ने इंस्टाग्राम कॉमेंट में इस वायरल सिंगर को ‘सॉरी’ कह दिल जीता
Honey Singh ने Lamberghini गाने के Singer के बारे में बात की.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement