6 फ़रवरी 2023 की सुबह तुर्किए और सीरिया में 4 बजकर 17 मिनट पर भूकंप आया. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई. उसके बाद से लगातार तबाही के मंज़र हमारे सामने आ रहे हैं. बच्चों के मलबों से जिंदा निकाले जाने की वीडियोज़ सोशल मीडिया में वायरल हैं. मेक्सिको ने बचाव अभियान के लिए अपने खास रेस्क्यू डॉग्स भेजे हैं.
मेक्सिको ने भूकंप के बाद तुर्किए को कुत्ते क्यों भेजे?
सर्च एंड रेस्क्यू मिशन में काम आएंगे ये डॉग्स

इस भूकंप को लेकर क्या ताज़ा अपडेट्स हैं? एक-एक करके जान लेते हैं-
- 8 फरवरी को तुर्किए में 4.3 तीव्रता का एक और भूकंप आया. हालांकि, इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. 06 फ़रवरी के बाद से तुर्किए और सीरिया में भूकंप के 40 से ज़्यादा झटके आ चुके हैं
- तुर्किए और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 11 हज़ार के पास पहुचं गई है. जैसे-जैसे मलबा हटाया जा रहा है, वैसे-वैसे उसमें दबी लाशें बाहर आ रही हैं. और मृतकों की संख्या में इज़ाफा हो रहा है.
- 08 फ़रवरी को तुर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन भूकंप से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने कहा है कि देश के 1 करोड़ 30 लाख लोग भूकंप से प्रभावित हुए हैं. उन्होंने 10 प्रांतों में आपातकाल भी लगा दिया है.
- ब्रसेल्स में नेटो के हेडक़्वार्टर में सभी 30 सदस्य देशों के झंडे आधे झुका दिए गए. तुर्किए नेटो का मेंबर है. भूकंप में जान गंवाने वालों के सम्मान में ऐसा किया गया.
- भारत ने सीरिया को छह हज़ार किलो राहत सामग्री सौंप दी है. इसमें ज़रूरी दवाएं और चिकित्सा उपकरण शामिल हैं. वहीं तुर्किए को भारत ने एक मोबाइल हॉस्पिटल, सर्च एंड रेस्क्यू टीम और दूसरी ज़रूरी राहत सामग्री भेजीं है
- चीन ने सीरिया को करीब 36 करोड़ रुपये की मदद की पेशकश की है. इससे पहले बीते दिन चीन ने तुर्किए को माने लगभग 49 करोड़ की सहायता देने ऐलान किया था.
- अफगानिस्तान का तालिबान प्रशासन भी आपदा में मदद के लिए आगे आया है. उसने दोनों देशों के लिए संयुक्त रूप से 1 करोड़ 36 लाख रुपयों की मदद की घोषणा की है. अफ़गानिस्तान ख़ुद भी एक गंभीर आर्थिक और मानवीय संकट की चपेट में है.
- UN में सीरिया के एक डिप्लोमेट ने कहा है कि, प्रतिबंधों की वजह से सीरिया तक मानवीय सहायता पहुंचने में दिक्कत आ रही है. जो देश मानवीय सहायता भेजना भी चाहते हैं वे कार्गो प्लेन का इस्तेमाल नहीं कर सकते. इस वजह से हमें मदद नहीं मिल पा रही है. उन्होंने UN के सभी सदस्य देशों से मदद की अपील की है.
- इस भूकंप में ऑस्ट्रेलिया के 4 नागरिक लापता हैं. वे भूकंप के समय वहीं मौजूद थे. ऑस्ट्रेलिया ने रहत और बचाव के लिए अपनी टीम रवाना की हैं और लगभग ने 82 हज़ार करोड़ से ज़्यादा की मदद का ऐलान किया है.
- मेक्सिको ने भी बचाव अभियान के लिए अपने खास रेस्क्यू डॉग्स भी भेजे हैं. ये कुत्ते सर्च एंड रेस्क्यू मिशन में महारत रखते हैं. मेक्सिको ने कुल ऐसे 16 कुत्ते भेजे हैं. मेक्सिको अपनी भौगौलिक स्थिति की वजह से खुद भी भूकंप झेलता रहता है.
- तुर्किए में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी क्रिश्चियन अत्सु को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. वे अभी अस्तपताल में भर्ती हैं. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. घाना फुटबॉल एसोसिएशन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
- तुर्किए और सीरिया से तबाही के मंज़र लगातार सामने आ रहे हैं. कई विजुअल्स दिल दहलाने वाले हैं. इनमें से एक तस्वीर अभी आपकी स्क्रीन पर है. ये तस्वीर तुर्किए के खारमानमारस की है. इस तस्वीर में मेसुत हैंसर अपनी 15 साल की बेटी के बेजान हाथ पकड़े बैठे हैं. जबकि उनकी बेटी का शरीर मलबे में दबा हुआ है. ये फोटो न्यूज़ एजेंसी AFP के फोटो जर्नलिस्ट ऐडम अल्टन ने ली है.
ये तुर्किए और सीरिया के लिए अंधकार से भरा वक़्त है. मगर इसी अंधकार से निकलकर नई सुबह बुनना इनसान की फितरत रही है. पीड़ित परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. उम्मीद करते हैं कि अगली सुबह कुछ बेहतर लेकर आएगी.
वीडियो: दुनियादारी: अमेरिकी सेना ने फाइटर जेट से गुब्बारा फोड़ा, चीन ने क्या बड़ी धमकी दे दी?