The Lallantop

बांग्लादेशी धर्मगुरु की खुली धमकी, बोला- 'सेना नहीं सुसाइड बॉम्बर्स से करेंगे कोलकाता पर कब्जा'

Bangladesh के धर्मगुरु मौलाना अब्दुल कुद्दूस फारूकी एक वीडियो में कोलकाता में सुसाइड अटैक करने की धमकी देते नजर आए. इसके लिए उन्होंने Taliban की सफलता का उदाहरण दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

post-main-image
बांग्लादेशी मौलाना अब्दुल कुद्दूस फारूकी ने भारत के खिलाफ बयानबाजी की. (YT: Hasan Media)

बांग्लादेश के एक कट्टरपंथी धर्मगुरु मौलाना अब्दुल कुद्दूस फारूकी ने भारत के कोलकाता शहर पर हमला करने की धमकी दी है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में फारूकी ने खुले तौर पर कहा कि अगर बांग्लादेशी सेना उन्हें आदेश दे, तो वे कोलकाता पर फाइटर जेट से नहीं, बल्कि सुसाइड बॉम्बर्स से हमला करेंगे.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 8 मार्च का यह वीडियो 'हसन मीडिया' यूट्यूब चैनल पर डाला गया. 11 मिनट के वीडियो में फारूकी ने भड़काऊ बयान देते हुए कहा,

“अगर बांग्लादेशी आर्मी मुझसे कोलकाता पर कब्जा करने के लिए कहती है, तो मैं एक प्लान बनाऊंगा. 70 फाइटर जेट का इस्तेमाल करना तो दूर की बात है, मैं कोलकाता पर कब्जा करने के लिए 7 प्लेन का भी इस्तेमाल नहीं करूंगा. मुझे 70 प्लेन की क्या जरूरत है? मैं कोलकाता में आत्मघाती हमलावर भेज दूंगा अगर बांग्लादेशी आर्मी ऐसा करने की इजाजत दे तो.”

फारूकी ने अपनी बात को पुख्ता करने के लिए तालिबान का सहारा लिया. उन्होंने कहा कि तालिबान ने भी अमेरिका और रूस जैसे बड़े देशों और महाशक्तियों को ‘आत्मघाती हमलों से हराया’. वीडियो में फारूकी ने हिंदुओं के खिलाफ भी कई अपमानजनक बातें कहीं. उन्होंने कहा,

“मुझे पता है कि उनकी पसंदीदा खाने की चीज मूत्र, गोबर और कछुए जैसी गंदी चीजें हैं. मुझे पता है कि वे कितना कम समझते हैं, मुझे पता है कि वे शारीरिक रूप से कितने कमजोर हैं. मुझे पता है कि उन्हें अपने धर्म पर कितना भरोसा है.”

हसन मीडिया यूट्यूब चैनल ने जशिमुद्दीन रहमानी को भी प्लेटफॉर्म दिया. रहमानी अल-कायदा से जुड़े संगठन 'अंसारुल्लाह बांग्ला टीम' का सरगना रह चुका है. जब बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश छोड़ा था, तो रहमानी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बंगाल को आजाद करके स्वतंत्रता का एलान करने की अपील की थी.

इन घटनाओं से साफ है कि शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद बांग्लादेश में कट्टरपंथी ताकतों को खुला मंच मिलने लगा है. सोशल मीडिया और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर ये लोग नफरत फैलाने और भारत विरोधी भावना और एजेंडा को बढ़ावा देने में जुटे हैं.

वीडियो: 'संदिग्ध' काम में लगा था पाकिस्तानी अफसर, भारत सरकार ने तुरंत देश छोड़ने का आदेश दे दिया