दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट Met Gala में Shahrukh Khan की शिरकत चर्चा का कारण बनी रही. अब इस हफ्ते मेट गाला की पावर रैंकिंग्स अनाउंस की गईं है. जिसके बाद शाहरुख एक बार फिर चर्चा में है. इस रैकिंग में बताया गया कि कौन से स्टार का इम्पैक्ट सोशल मीडिया पर कितना रहा. और इसमें शाहरुख खान ने F1 Champion Lewis Hamilton और Rihanna जैसे ग्लोबल स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया. आंकड़ों के मुताबिक मेट गाला में हिस्सा लेने वाले पुरुष सेलेब्रिटीज़ में सबसे ज़्यादा इम्पैक्ट शाहरुख खान का रहा. देखिए पूरा वीडियो.
मेट गाला की पावर रैंकिग रिलीज, शाहरुख ने यहां भी बाजी मारी
Shah Rukh Khan ने Met Gala 2025 Power Rankings में Lewis Hamilton और Rihanna को पीछे छोड़ दिया. देखिए पूरा वीडियो.
Advertisement
Advertisement
Advertisement