The Lallantop
Logo

सीजफायर पर उरी के लोगों ने लल्लनटॉप को क्या बताया? देखिए हमारी ग्राउंड रिपोर्ट

Operation Sindoor के बाद Pakistani Shelling के कारण Uri में रह रहे लोगों को कितना नुकसान हुआ? देखिए हमारी Ground Report.

जम्मू कश्मीर के कश्मीर संभाग में आने वाले उड़ी में लल्लनटॉप के सिद्धांत और विजय पहुंचे. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पाकिस्तान ने सीमावर्ती इलाकों में लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया और आम लोगों को निशाना बनाया. यह इलाका LOC(लाइन ऑफ कंट्रोल) के पास है. यहीं के दो गाव लगामा और बटन पर भी शेलिंग हुई, जिससे कई लोग प्रभावित हुए. लोगों ने क्या बताया? कैसे है वहां के हालात? देखिए हमारी ग्राउंड रिपोर्ट.