सोशल लिस्ट में आज बात ऑपरेशन सिन्दूर की. पाकिस्तान के खिलाफ मीम वालों ने मोर्चा खोल रखा है. मीम पर मीम बनाए जा रहे हैं, इस बीच मीमर्स पड़ गए पाकिस्तान के Air vice Marshal औरंगजेब अहमद के पीछे. Centre of Gravity वाले खूब मीम बन रहे हैं. साथ ही पाकिस्तान पर फैल रहे कथित Radiation Leak पर भी लोगों ने बात की और कहा गया कि पाकिस्तान इसे छुपा रहा है.
सोशल लिस्ट: क्या छुपा रहा पाकिस्तान? औरंगज़ेब अहमद और संभावित रेडिएशन लीक पर अमेरिका का मज़ाक
पाकिस्तान के Air vice Marshal औरंगजेब अहमद पर भारतीय मीमर्स जमकर मीम बना रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement