The Lallantop

Authors Page

person

साजिद खान

मंडला वासी साजिद 'ट्विटर नर्ड' हुआ करते थे. अब ट्विटर तो X हो गया, इसलिए सोना उनकी नई हॉबी बन गई. शनिचर-इतवार JNU में पाए जाते हैं. इन्हें इक़बाल पसंद हैं, लेकिन बस टी-शर्ट भर का. छुट्टी लेने के लिए सुख्यात साजिद 'दुनियादारी' का काम देखते हैं. आतिफ़ असलम और टेलर स्विफ़्ट के गाने सुनते हैं. बाक़ी खाने में नल्ली निहारी पसंद है. साजिद की एक आरज़ू है, जन्नत में नुसरत साहब का लाइव कॉन्सर्ट देखना.

Advertisement