The Lallantop

स्नेह राणा ने महिला क्रिकेटर्स को लुक्स पर जज करने वालों को करारा जवाब दिया

भारत में महिला क्रिकेटर्स उतनी लोकप्रिय नहीं है, जितना कि मेंस क्रिकेटर्स की. अक्सर महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ज्यादा उनके लुक्स की चर्चा की जाती है. ऐसे लोगों को टीम इंडिया की ऑलराउंडर Sneh Rana ने हिदायत दी है.

Advertisement
post-main-image
स्नेह राणा टीम के खिलाड़ियों के साथ विकेट का जश्न मनाते हुए. (Photo-PTI)

भारत में क्रिकेट भले ही सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाले खेल हो, लेकिन महिला क्रिकेटर्स की अभी भी उतनी चर्चा नहीं होती है, जितना कि मेंस क्रिकेटर्स की. सोशल मीडिया पर कई बार महिला खिलाड़ियों को उनके लुक्स तक सीमित कर दिया जाता है.  खिलाड़ी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन एक ऐसा वर्ग है, जिसके लिए प्रदर्शन से ज्यादा लुक्स मायने रखता. भारतीय ऑलराउंडर स्नेह राणा ने ऐेसे लोगों को करारा जवाब दिया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

राणा के मुताबिक महिला क्रिकेटर्स के लुक्स को जज करने वाले लोगों को थोड़ा मैच्योर होने की जरूरत है. स्नेह राणा ने लल्लनटॉप के शो बैठकी में कहा कि खिलाड़ी कई घंटे धूप में पसीना बहाती हैं, उनकी तुलना ऐसे लोगों से कैसे हो सकती है कि जो AC में बैठकर काम करते हैं. उन्होंने कहा,

मैं इस चीज को नहीं मानती हूं कि लुक्स के कारण ही पहचान बनेगी. अगर आप बहुत अच्छा खेल रहे हैं, तो वैसे ही हाइलाइट हो जाते हैं. अगर यह सोच किसी की है तो उन्हें मैच्योरिटी की जरूरत है. स्पोर्ट्स पर्सन जाकर धूप में खेल रहा है, तो ये नेचुरल सी बात कि उसकी तुलना उनसे नहीं हो सकती जो कि नौ घंटे ऑफिस में बैठकर काम कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया से एक खबर आई और RCB वालों का दिन बन गया! 

भारतीय महिला टीम में ज्यादातर खिलाड़ी कम उम्र में डेब्यू कर लेती हैं.  स्नेह राणा ने यहां लोगों का ये भ्रम भी दूर कर दिया कि महिला खिलाड़ियों का करियर बहुत कम समय का होता है. 

मैं समझती हूं कि अगर मौका दिया जाए तो लंबे समय तक क्यों नहीं खेल सकते हैं. दो उदाहरण मेरे सामने हैं. झूलन गोस्वामी और मिताली राज. ये दोनों 40 की उम्र तक खेली हैं. अगर आप हरमनप्रीत की बात करें तो वह 35 साल की हैं लेकिन फिर भी ग्राउंड में सबसे तेज दिखेंगी. उनकी फिटनेस ऐसी है. या फिर एकता बिष्ट की बात करें तो वह शायद 38-39 की हैं लेकिन अगर आप उन्हें मैदान पर देखेंगे तो आपको लगेगा कि 21 साल का खिलाड़ी हैं. 

Advertisement

भारत में कई बार महिला खिलाड़ियों को उनके लुक्स को लेकर ट्रोल भी किया जाता है लेकिन इन सबसे महिला टीम लगातार प्रदर्शन करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रही हैं. वहीं स्नेह राणा भी शानदार फॉर्म मे हैं. हाल ही खत्म हुई ट्राईसीरीज में वह प्लेयर ऑफ द सीरीज रही. उन्होंने इस वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए थे.

वीडियो: स्नेह राणा कौन है, जिसने अकेले ही इंग्लैंड की महिला बोलर्स को छका दिया?

Advertisement