24 साल के युवक तरुण पोद्दार को दो लैपटॉप, एक मोबाइल फ़ोन, ढेरों डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स और ढेरों सिम कार्ड्स के साथ गिरफ्तार किया गया है.
इस ठग पर मुझे दया आ रही है!
बंदे ने पुलिस के सामने ऐसा रहस्य उजागर किया कि सुनकर सब की सहानुभूति इसके साथ होगी.
Advertisement

फोटो - thelallantop
Advertisement
गिरफ्तार किया है दिल्ली पुलिस ने. अपराध था ठगी का. एक बच्चे के एडमिशन के नाम पर उसकी मम्मी से साढ़े आठ लाख रुपए ठग लिए. और साढ़े आठ लाख रुपए के एवज़ में उसे बाक़ायदा एडमिशन लैटर भी भेज दिया. मम्मी जब एडमिशन लैटर लेकर आर के पुरम के एक फेमस स्कूल पहुंची तो स्कूल के बंदों ने बताया कि ये फर्ज़ी लैटर है. अब बच्चे की मां को काटो तो खून नहीं.
उसने इसकी रिपोर्ट थाने में लिखवाई. पुलिस ने ठग की खोजबीन करनी शुरू कर दी. लेकिन ठग तरुण पोद्दार शातिर था. बड़ी मुश्किल से पकड़ में आया. और जब पकड़ में आया तो पूछताछ हुई. पूछताछ में कुछ ऐसी चीज़ें भी पता चलीं जो अन्यथा नहीं चलतीं.

बंदा छरहरे बदन का था, लेकिन बॉडी अच्छी दिखे इसके वास्ते चार-पांच शर्ट के ऊपर एक कोट पहनता था. बताइए इत्ती गर्मी और ऊपर से उमस. आप और हम दौड़ के एसी और कूलर की तरफ भागते हैं और तरुण...
..च्च च्च च्च
बहरहाल, अगर आपको बंदे का दुःख, उसके जीवन के इस इमोशनल पहलू सुनकर रोना आ रहा है तो आगे सुनिए उसके लिए अच्छा लगेगा.
तो बॉडी दिखाने के लिए शर्ट खोलने वाली बात तो पुरानी हो गई मित्रों, अब तो शर्ट पहनी जाती हैं. और इस बंदे ने भी पहनी. एक दो नहीं, आधे दर्ज़न के करीब. और इसका उसे फायदा भी मिला. तरुण ने अपनी बॉडी और अपने बॉडीगार्ड (इसके बारे में आगे बताएंगे) के दम पर एक अमीर लड़की को भी अपने प्रेम के जाल में फंसा लिया था.
वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी विजय कुमार ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि, ''पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि तरुण ने लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए किसी और लेखक की लिखी किताब का कवर पेज बदल कर अपना नाम लिखा और उसके बाद उसे एक शॉपिंग वेबसाइट पर भी डाल दिया था. खुद को एक बड़ी फर्म में बड़ा अधिकारी बताने वाले इस फ्रॉड ने दिल्ली के एक बेहद रईस कारोबारी की बेटी को पहले अपने जाल में फंसाया और उसके बाद सगाई भी कर ली थी''.

जिस केस में वो पकड़ा गया उसमें उसने एक महिला के बेटे का एक नामी स्कूल में एडमिशन करवाने की एवज़ में 12 लाख रुपये की डिमांड की थी. 8.5 लाख रुपये ले भी चुका था. इसके बदले में तरुण ने उस स्कूल की एक फेक ई-मेल आईडी बनाई और एक फेक वेबसाइट भी. फिर महिला को इस ई-मेल आई डी से बच्चे का एडमिशन लैटर भेजा और बाद में फर्ज़ी वेबसाइट का लिंक भेज कर पूरा भरोसा दिला दिया.
पुलिस ने तरुण पोद्दार को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो पता चला कि ये शातिर ठग सिर्फ महिलाओं को ही अपना शिकार बनाता था. महिलाओं को इम्प्रेस करने के लिए उनसे पहली मुलाकात किसी फाइव स्टार होटल में करता, वहां किराए की लग्जरी कार में 2 किराए के बाउंसरो के साथ लेकर जाता, ताकि अपने क्लाइंट्स पर रौब डाल सके. फिर फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनसे दोस्ती कर लेता और अलग-अलग तरीके से उनसे लाखों रुपये हड़प लेता था. जैसे इस मामले में 'स्कूल एडमिशन' के नाम पर हड़पे.
बहरहाल मुझे इस पूरी घटना में अगर सच में किसी एक व्यक्ति से सांत्वना है तो वो है वो लड़की जिसको इस ठग ने अपने प्रेम में फंसाया.
ये भी पढ़ें:
Advertisement
भारत के LGBTQ समुदाय को धारा 377 से नहीं, इसके सिर्फ़ एक शब्द से दिक्कत होनी चाहिए
क्या है नेटफ्लिक्स जो टीवी को ठीक वैसे ही लील जाएगा, जैसे टीवी रेडियो को खा गया!
अगर इंसान पर बिजली गिर जाए तो क्या होता है?
Video देखें:
पंक्चर बनाने वाले ने कैसे खरीदी डेढ़ करोड़ की जगुआर, 16 लाख रुपए की नंबर प्लेट?
Advertisement