एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शादी कर ली है. पॉलिटिकल एक्टिविस्ट फहाद अहमद के साथ. स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें फहाद के संग कोर्ट मैरिज की जानकारी दी है. स्वरा ने एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई थी.
स्वरा भास्कर की शादी हो गई है, पति फहाद अहमद के बारे में सबकुछ जान लीजिए
विरोध प्रदर्शनों में मिले, प्यार हो गया, अब शादी भी

इसमें दिख रहा है कि साल 2019 में स्वरा और फहाद की लव स्टोरी की शुरुआत एक प्रोटेस्ट से हुई थी. दोस्ती हुई और फिर यही दोस्ती प्यार में बदल गई. स्वरा ने वीडियो में ये भी बताया है कि दोनों की पहली सेल्फी भी प्रोटेस्ट के दौरान ही ली गई थी. इसके बाद फहाद ने अपनी बहन की शादी में स्वरा को इनवाइट किया था. लेकिन, स्वरा ने पहुंच पाईं. तब उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, 'मैं मजबूर हूं. शूटिंग से निकल नहीं पाऊंगी, इस बार माफ करना दोस्त. कसम है, तुम्हारी शादी में जरूर आऊंगी.'

फहाद अहमद यूपी के बरेली जिले के बहेड़ी इलाके के रहने वाले हैं. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) से स्नातक और एमफिल किया है. इसके बाद वो मुंबई चले गए. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (TISS) में एडमिशन लिया. और फिर स्टूडेंट यूनियन के महासचिव बने.
2017-2018 में TISS में स्टूडेंट यूनियन के महासचिव रहते हुए उन्होंने एक प्रोटेस्ट किया था. अहमद ने 1000 से अधिक छात्रों के साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए शुल्क माफी के फैसले को वापस लेने का विरोध किया था. फहाद इस समय TISS से डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहे हैं.
फहाद अहमद ने मुंबई में CAA विरोधी प्रोटेस्ट में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया था. इस दौरान उन्होंने पूरे देश में कई रैलियां भी की थीं. दिसंबर 2019 में उन्होंने अगस्त क्रांति मैदान में एक विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भी किया था. इन्हीं विरोध प्रदर्शनों के दौरान उनकी एक्ट्रेस स्वरा भास्कर से मुलाकात हुई थी.
जुलाई 2022 में फहाद समाजवादी पार्टी में आ गए. उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता अबू आजमी और रईस शेख की मौजूदगी सपा ज्वाइन की. इस समय फहाद अहमद महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी युवजन सभा के अध्यक्ष हैं.
वीडियो: द कश्मीर फाइल्स पर इजराइली फिल्मकार के बयान पर घमासान, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर व अन्य क्या बोले?