The Lallantop

चीन-अमेरिका के बीच खत्म हुआ टैरिफ वॉर, दोनों तरफ से कम किया गया टैरिफ

US-China Tariff Agreement: दोनों देश के बीच हुई डील के तहत अगले 90 दिनों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ को 115% कम कर दिया जाएगा. दो दिन तक चली बातचीत के बाद स्विट्जरलैंड के जिनेवा में ये डील फाइनल हुई.

Advertisement
post-main-image
स्विट्जरलैंड के जिनेवा में ये डील फाइनल हुई (फोटो: आजतक)

चीन और अमेरिका के बीच आखिरकार टैरिफ कम करने को लेकर सहमति बन गई है (US-China Tariff Agreement). दोनों देश के बीच हुई डील के तहत अगले 90 दिनों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ को 115% कम कर दिया जाएगा. दो दिन तक चली बातचीत के बाद स्विट्जरलैंड के जिनेवा में ये डील फाइनल हुई थी. सोमवार, 12 मई को ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी करके इसकी जानकारी दी गई.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने चीन से आने वाले सामानों पर 145% का टैरिफ लगा रखा था. इस डील के बाद अब ये टैरिफ 90 दिनों के लिए कम होकर 30% ही रह जाएगा. वहीं चीन ने अमेरिकी सामानों पर 125% का टैरिफ लगा रखा था जो इस डील के बाद कम होकर केवल 10% रह जाएगा. जिनेवा में चीनी अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद, अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने मीडिया को बताया कि दोनों पक्षों ने 90 दिनों के लिए टैरिफ रोकने के लिए एक समझौते पर पहुंच गए हैं. इससे रेसिप्रोकल टैरिफ में 115 प्रतिशत की कमी आएगी. बेसेंट ने कहा, 

हम चीन को अमेरिकी सामानों के लिए और अधिक खुला देखना चाहेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: चीन-अमेरिका के बीच फाइनल हुई ट्रेड डील, अब खत्म हो जाएगा दोनों देशों के बीच टैरिफ वॉर!

इससे पहले व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी किया था. जिसमें बेसेन्ट ने चीन के साथ हुई बातचीत को ‘सफल’ बताया था. उन्होंने कहा था,

मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर बातचीत हुई, जो सफल रही. हम कल विस्तृत जानकारी देंगे, लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि ये बातचीत प्रोडक्टिव रही.

Advertisement

अमेरिका के ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव जेमीसन ग्रीर ने बताया कि इस डील से 1.2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर (98.4 लाख करोड़ रुपये) के व्यापार घाटे को कम करने में मदद मिलेगी.

बता दें कि एक-दूसरे पर टैरिफ लगाने के बाद दोनों देश पहली बार आमने-सामने बैठकर बातचीत कर रहे थे. पिछले महीने ट्रंप ने चीनी सामानों पर 145% टैरिफ लगा दिया था, जिसके बदले चीन ने भी अमेरिकी उत्पादों पर 125% तक का टैरिफ लगा दिया था. इससे दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच सालाना 600 अरब डॉलर का व्यापार बाधित हुआ था.

वीडियो: अमेरिका ने टैरिफ लगाया, पलटकर चीन ने भी ऐसा ही किया, अब नाराज हो गए डॉनल्ड ट्रंप

Advertisement