The Lallantop

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी, आतंक के खिलाफ 'लक्ष्मण रेखा' तय कर दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के दो दिन बाद आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया. उन्होंने यहां कहा कि भारत आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग करके नहीं देखेगा.

Advertisement
post-main-image
आदमपुर एयरबेस से मोदी ने पाकिस्तान को दी चेतावनी (X)

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के 2 दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंचे. यहां उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत अब आतंक का समर्थन करने वाली सरकार और आतंक के आकाओं को अलग करके नहीं देखेगा. पीएम मोदी ने साफ कहा कि आतंक के खिलाफ भारत की ‘लक्ष्मण रेखा’ अब एकदम स्पष्ट है. अब फिर कोई आतंकवादी हमला हुआ तो भारत पक्का जवाब देगा. 

Advertisement

पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तीनों सेनाओं को बधाई दी और कहा,

पाकिस्तान की गुहार के बाद भारत ने सिर्फ अपनी सैन्य कार्रवाई को स्थगित किया है. अगर पाकिस्तान ने फिर से आतंकी गतिविधि या सैन्य दुस्साहस दिखाया तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे. ये जवाब अपनी शर्तों पर अपने तरीके से देंगे.

Advertisement

पीएम ने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से देश को एकता के सूत्र में बांधा है. एयरफोर्स ने पाकिस्तान में अंदर तक आतंक के अड्डों को टारगेट किया. प्रधानमंत्री ने बताया, “सिर्फ 20-25 मिनट के भीतर सीमा पार लक्ष्यों को भेदना, बिल्कुल पिन पॉइंटेड टार्गेट को हिट करना. इस स्पीड से दुश्मन भी हक्का बक्का रह गया. उसको पता ही नहीं चला कि कब उसका सीना छलनी हो गया.”

पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाने के दौरान पाकिस्तान ने अपने यात्री विमानों को सामने करके साजिश रची. वे बोले, “यह कठिन काम था, लेकिन मुझे गर्व है कि भारतीय सेना ने बहुत सावधानी और सतर्कता से सिविलियन एयरक्राफ्ट को नुकसान किए बिना कमाल करके दिखाया… ऑपरेशन सिंदूर में मैन पावर के साथ ही मशीन का भी समन्वय अद्भुत रहा. एक मजबूत सुरक्षा कवच भारत की पहचान बन चुकी है. पाकिस्तान की लाख कोशिश के बाद भी हमारे एयरबेस और दूसरे डिफेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर पर आंच तक नहीं आई.”

ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी ने काबिल-ए-गौर बात कही. उन्होंने बताया, 

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है. जैसा मैंने कल भी कहा था. भारत ने अब तीन सूत्र तय कर दिए हैं. पहला, भारत पर आतंकी हमला हुआ तो हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर अपने समय पर जवाब देंगे. दूसरा, कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा. तीसरा, हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे.

प्रधानमंत्री ने जवानों से कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया है कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें. हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे. हमारे ड्रोन्स हमारी मिसाइलें उनके बारे में तो सोचकर पाकिस्तान को कई दिन तक नींद नहीं आएगी.

वीडियो: पाकिस्तान ने अपनी नेवी के एडिटेड वीडियोज़ दिखाए, ट्रोल होने लगे

Advertisement