सीमा हैदर और अंजू (Semma Haider Anju) के बाद ऐसी ही एक और कहानी सामने आई है. लखनऊ में रहने वाली अस्मत आरा ने सालों पहले प्यार के खातिर देश छोड़ दिया था. उन्होंने पाकिस्तान जाकर शादी की थी. अस्मत को वहां रहने वाले शाहनजीर आलम से प्यार हुआ और वे पाकिस्तान चली गईं. दोनों ने वहां शादी भी की. इसके लिए अस्मत ने पाकिस्तानी नागरिकता अपना ली थी.
सीमा और अंजू जैसी एक और कहानी, देश छोड़ पाकिस्तान गई अस्मत, इस हालत में आना पड़ा वापस
पाकिस्तान में अस्मत का शोषण हुआ. जिसके बाद उन्होंने अपने पति को छोड़ दिया और वापस हिंदुस्तान आ गईं. वो कई सालों तक बिना वीज़ा के भारत में रहती रहीं और आखिर में उन्हें जेल जाना पड़ा.

इंडिया टुडे से जुड़े आशीष श्रीवास्तव की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में अस्मत का शोषण हुआ. जिसके बाद उन्होंने अपने पति को छोड़ दिया और वापस हिंदुस्तान आ गईं. वो कई सालों तक बिना वीज़ा के भारत में रहती रहीं और आखिर में उन्हें जेल जाना पड़ा.
1980 में पाकिस्तान जाकर की थी शादीअस्मत रायबरेली में रहने वाले मोहम्मद जाहिद की बेटी हैं. उन्होंने 1980 में पाकिस्तान जाकर शाहनजीर आलम से निकाह कर लिया था. वे उसके बाद पाकिस्तान में ही रहने लगीं. अस्मत ने वहां की नागरिकता भी ले ली. उन्होंने वहां 4 बच्चों को जन्म दिया. उनकी दो बेटियां और दो बेटे हैं.
कुछ सालों में ही अस्मत और शाहनजीर के बीच रिश्ते बिगड़ने लगे. अस्मत ने आरोप लगाया कि उनके पति ने उनका शोषण करना शुरू कर दिया. उन्होंने हालात सुधारने की बहुत कोशिश की. लेकिन जब उनके बीच कुछ भी ठीक नहीं हो सका तो वे वापस भारत आ गईं.
पाकिस्तान से लौटकर की दूसरी शादीअस्मत ने अपना और चारों बच्चों का वीज़ा बनवाया और भारत लौट गईं. उनका वीज़ा 11 नवंबर 1998 तक ही था. लेकिन वे इसके बाद भी वापस नहीं गईं. अस्मत अभी तक अपने बच्चों के साथ लखनऊ में ही रह रही थीं. वे अभी भी पाकिस्तानी नागरिक हैं. बिना वीज़ा और वैध दस्तावेज़ों के वे भारत में रह रही हैं.
पाकिस्तान से लौटकर अस्मत ने लखनऊ में दूसरी शादी भी की. पुलिस को 2022 में इस मामले की जानकारी मिली. उन्हें पता चला कि अस्मत बिना वीज़ा के 24 सालों से भारत में रह रही थीं. वे लखनऊ के सआदातगंज इलाके में रहा करती थीं.
सूचना मिलने के बाद, 28 अक्टूबर को पुलिस ने अस्मत को गिरफ्तार कर लिया. अस्मत और उनके चारों बच्चों पर मुकदमा दर्ज़ हुआ है और वे फिलहाल जेल में हैं.
वीडियो: सीमा हैदर ने अंजू के पाकिस्तान जाने पर जो कहा वो वाकई डरावना है!