The Lallantop

शहबाज शरीफ के ऑफिस से इतनी दूरी पर हुआ था धमाका, पाकिस्तानी डिफेंस मिनिस्ट्री तो बिल्कुल करीब

Pakistan Nuclear Command Center: पाकिस्तान के 'नूर खान एयरबेस' पर भारत ने जवाबी कार्रवाई की तो वहां सब बदल गया. क्योंकि धमाके वाली जगह से कुछ मिनटों की दूरी पर उनका रक्षा मंत्रालय है. पर इससे भी जरूरी न्यूक्लियर योजनाओं के लिए जिम्मेदार एक मिलिट्री ठिकाना भी पास में ही बताया जा रहा है.

post-main-image
रावलपिंडी स्थित 'नूर खान एयबेस'. (तस्वीर: एजेंसी)

पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई (India-Pakistan Tension) के तहत, 10 मई की सुबह भारत ने उनके कई मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाया. लेकिन जैसे ही ‘नूर खान एयरबेस’ पर मिसाइल गिरी, पाकिस्तान में एक अलग स्थिति पैदा हो गई. कारण कि ये धमाका पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से मात्र 18 किलोमीटर की दूरी पर हुआ. ‘रावलपिंडी’ स्थित ‘नूर खान एयरबेस’ से पड़ोसी देश की राजधानी तक की दूरी को मात्र 20 मिनट में तय किया जा सकता है.

सीजफायर की तरफ बढ़ने का ये इकलौता कारण नहीं रहा. राजधानी के निकट धमाका तो हुआ ही, लेकिन ये पाकिस्तान के एक और मिलिट्री ठिकाने के बहुत पास हुआ. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ‘नूर खान एयरबेस’ से सिर्फ 1 मील की दूरी पर पाकिस्तानी मिलिट्री का हेडक्वार्टर है. 

पाकिस्तानी रक्षा मंत्रालय से 8 किलोमीटर दूर…

परमाणु ठिकानों के अलावा, पाकिस्तान में कुछ और भी था जो दांव पर था. मसलन कि उनका रक्षा मंत्रालय. पाकिस्तानी डिफेंस मिनिस्टर का ऑफिस, 'नूर खान एयरबेस' से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर है. एयरबेस से पाकिस्तानी रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ के कार्यालय तक पहुंचने में करीब 12 मिनट का समय लगता है.

Shahbaz Sharif के ऑफिस से 20 किलोमीटर दूर…

'नूर खान एयरबेस' यानी धमाके वाली जगह से, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का कार्यालय लगभग 20 किलोमीटर दूर है. शहबाज शरीफ के कार्यालय के पास में ही पाकिस्तान विदेश मंत्री इशाक डार का भी ऑफिस है.

किराना हिल्स में रेडिएशन जांचने वाली अमेरिकी टीम?

कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि भारत ने सरगोधा में किराना हिल्स पर स्थित पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने पर हमला किया. हालांकि, भारतीय सेना ने इससे इनकार किया. 12 मई को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर मार्शल अवधेश भारती ने इस बारे में सवाल में पूछा गया. एक पत्रकार ने पूछा,

क्या भारत ने किराना हिल्स को निशाना बनाया जहां पाकिस्तान के न्यूक्लियर हथियार हैं?

इस पर चुटकी लेते हुए एयर मार्शल भारती ने कहा,

हमें ये बताने के लिए शुक्रिया कि पाकिस्तान की परमाणु फैसिलिटी किराना हिल्स पर स्थित है. हमने किराना हिल्स को निशाना नहीं बनाया, चाहे वहां जो कुछ भी रहा हो. मैंने कल अपनी ब्रीफिंग में भी किराना हिल्स का जिक्र नहीं किया था. 

ये भी पढ़ें: लश्कर के हेडक्वार्टर मरकज की पोल खुली, पाकिस्तान ने इंटरनेशनल मीडिया को मुर्गा खिलाकर झूठ परोसा

इस बीच अटकलें ये भी चल रही हैं कि अमेरिका ने रेडिएशन की जांच के लिए अपनी एक टीम पाकिस्तान भेजी है. इस बारे में अमेरिकी विदेश विभाग के प्रिंसिपल डिप्टी स्पोक्सपर्सन टॉमी पिगॉट से पूछा गया. उन्होने कहा इस वक्त उनके पास इस बारे में बात करने या कोई अंदाजा लगाने के लिए कुछ नहीं है.

पाकिस्तान के पास सीजफायर की गुहार के अलावा कोई और विकल्प नहीं था.

वीडियो: Operation Sindoor से पाकिस्तान में कितनी मौतें...पाकिस्तान ने ये बताया