The Lallantop
Logo

सेहत: प्यार के पीछे दिल नहीं, 'ऑक्सीटोसिन' हॉर्मोन है वजह!

ऑक्सीटोसिन को लव हॉर्मोन भी कहते हैं. इसका मुख्य काम सुरक्षा की भावना को बढ़ाना है. ये दूसरे व्यक्ति के साथ बॉन्डिंग में मदद करता है.

सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से समझेंगे, ये लव हॉर्मोन ऑक्सीटोसिन क्या है. ये कैसे काम करता है. अगर शरीर में लव हॉर्मोन कम बने तो क्या होता है. और, इस हॉर्मोन का लेवल ठीक करने के लिए क्या करें. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, घंटों फ़ोन चलाने से मुड़ जाती है रीढ़ की हड्डी! दूसरी, नमकीन खाने की तलब क्यों मचती है? वीडियो देखें.