The Lallantop

'पीएम मोदी के घर बमबारी' को लेकर फर्जी वीडियो पोस्ट किया, इलेक्ट्रीशियन नवाज गिरफ्तार

Man abused PM Modi in social media post: इस पोस्ट को भड़काऊ कॉन्टेंट के रूप में देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया. इसके बाद नवाज को बंदेपल्या में एक पीजी में ट्रैक किया गया, जहां वो रह रहा था.

Advertisement
post-main-image
बैंगलुरु का गिरफ़्तार इलेक्ट्रीशियन नवाज(बाएं) और पीएम मोदी(दाएं). (फ़ोटो - सोशल मीडिया और PTI)

कर्नाटक की बेंगलुरु पुलिस ने नवाज नाम के एक इलेक्ट्रीशियन को गिरफ़्तार किया है. आरोप है कि उसने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के मद्देनजर पीएम मोदी (PM Modi) के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया. वायरल वीडियो में उसने पूछा था कि पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री के घर पर बम क्यों नहीं गिराया?

Advertisement

25 साल का नवाज  मंगम्मानपाल्या इलाक़े का रहने वाला है. उसे न्यायिक हिरासत में लेकर बेंगलुरु सेंट्रल जेल भेज दिया गया.

वीडियो में क्या था?

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, अधिकारियों ने बताया कि उसने एक वीडियो में पीएम मोदी के ख़िलाफ़ विवादास्पद कॉमेंट किया. फिर इसे 'पब्लिक सर्वेंट' नाम के अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया. वायरल हुए वीडियो में नवाज कहता दिख रहा है,

Advertisement

आज भारत और पाकिस्तान के बीच जंग चल रही है. पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर अभी तक बमबारी क्यों नहीं की गई? जब लोग शांति से रह रहे थे. तब पीएम मोदी ने युद्ध जैसी स्थिति पैदा कर दी. सबसे पहले उनके आवास पर बमबारी होनी चाहिए.

इस पोस्ट को भड़काऊ कॉन्टेंट के रूप में देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया. इसके बाद नवाज को बंदेपल्या में एक पीजी में ट्रैक किया गया, जहां वो रह रहा था. वो मूल रूप से कंप्यूटर मैकेनिक का काम करता है. उसे बंदेपाल्या पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल भेज दिया है.

इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक़, आरोपी नवाज के पृष्ठभूमि की जांच भी की गई. इस दौरान पता चला कि तुमकुरु में उसके ख़िलाफ़ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) का एक मामला लंबित है. पुलिस ने पोस्ट के पीछे के मकसद की जांच आगे बढ़ा दी गई है शुरू कर दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Operation Sindoor पर भ्रामक टिप्पणी, यूपी में 25 लोग गिरफ्तार

बताते चलें, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला बोल दिया था. इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे. इसके बाद, भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया. 7 मई को भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे.

इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच में संघर्ष देखने को मिला. हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को एक समझौता हुआ. इसके तहत दोनों देशों ने तत्काल प्रभाव से ज़मीन, हवा और समुद्र में सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर दी. धीरे-धीरे दोनों देशों के बीच तनाव कम हो रहा है.

वीडियो: पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी ने सख्त संदेश देते हुए पीड़ितों से क्या वादा किया?

Advertisement