The Lallantop

पीएम मोदी ने देश से कहा, 'अब पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ PoK पर'

PM Narendra Modi ने Operation Sindoor के बाद पहली बार देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया है कि भारत किसी भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल से डरेगा नहीं.

post-main-image
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है. (PTI)

ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए एलान किया है कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर होगी. उन्होंने कहा कि आतंकवाद, व्यापार और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते. पीएम मोदी ने इंडस वॉटर ट्रीटी पर भारत के स्टैंड को एक बार फिर दोहराते हुए कहा है कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा. यानी पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल सिंधि पर रोक लगाने के फैसले पर भारत कायम रहेगा. 

प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया है कि भारत किसी भी न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग से डरेगा नहीं. पाकिस्तान की तरफ से आए दिन दी जाने वाली न्यूक्लियर धमकियों पर प्रधानमंत्री मोदी ने साफ शब्दों में जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि भारत इस तरह की किसी भी धमकी से डरेगा नहीं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने अभी सिर्फ आतंकी संगठनों पर कार्रवाई को स्थगित किया है. आने वाले समय में अगर आतंकवादियों ने कोई दुस्साहस करने की कोशिश की तो भारत की सेनाएं ऑपरेशन के लिए तैयार हैं.

देश को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने देश की मां-बहनों का सिंदूर उजाड़ने की कोशिश की थी. लेकिन भारत ने आतंकियों के हेडक्वॉर्टर्स को उजाड़ कर रख दिया है. 

पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई, उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया . छुट्टियां मना रहे मासूमों को धर्म पूछकर उनके परिवार के सामने मार डालना, आतंकवाद का वीभत्स चेहरा था. उन्होंने कहा कि ये आतंकी हमला देश के सद्भाव को तोड़ने की कोशिश थी. लेकिन भारत की सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों और ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक अटैक किया और उन्हें ध्वस्त कर दिया.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण पाकिस्तान का नाम लेकर उसकी बखिया उधेड़ी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पालता आ रहा है, इस बात को अब दुनिया जान चुकी है. पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान और आतंकवादियों को अब अलग-अलग नहीं देखा जाएगा. 

पीएम मोदी ने अपना संबोधन देश की सेना को शुक्रिया अदा करते हुए किया. उन्होंने कहा कि सैनिकों की वीरता, साहस और पराक्रम देश की हर माता-बहनों को समर्पित है. पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना के बाद हर किसी ने एक स्वर में कड़ी कार्रवाई की मांग की. इसके बाद सरकार की तरफ से आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए सेना को पूरी छूट दी गई और सेना ने आतंकियों की कमर तोड़ दी. 

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की एयरफोर्स ने पाकिस्तानी सेना को जो नुकसान पहुंचाया, उसकी भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने भारत पर ड्रोन्स के जरिए हमला करने की नाकाम कोशिश की. बदले में भारत की सेना ने पाकिस्तान की एयरफोर्स को बुरी तरफ क्षतिग्रस्त कर दिया.

 

वीडियो: इन 33 पन्नों ने पाकिस्तान का कच्चा चिट्ठा खोल दिया