भारत सरकार की ओर से आरोपी अधिकारी की पहचान उजागर नहीं की गई है. न ही ये बताया गया है कि वो संदिग्ध गतिविधियां क्या थीं, जिनकी वजह से ये कार्रवाई की गई है. पाकिस्तानी उच्चायोग को जारी डेमॉर्श में कहा गया है कि आरोपी अधिकारी की 24 घंटे में भारत से रवानगी सुनिश्चित करे. क्या है मामला, जानने के लिए वीडियो देखिए.
'संदिग्ध' काम में लगा था पाकिस्तानी अफसर, भारत सरकार ने तुरंत देश छोड़ने का आदेश दे दिया
India expels Pakistan high commission staffer: विदेश मंत्रालय ने जिस अधिकारी को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ दिया है, उस पर आरोप है कि वो अपने काम से अलग किसी संदिग्ध गतिविधि में शामिल था. पाकिस्तान के उच्चायोग के प्रभारी को इस संबंध में एक ‘डेमॉर्श’ (Demarche) जारी किया गया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement