उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पेपर लीक (RO-ARO Paper Leak) मामले में UP STF ने एक और खुलासा किया है. UP STF ने बताया है कि लीक हुए पेपर भोपाल की प्रिंटिग प्रेस में छपे थे. ये पेपर लीक प्रिंटिग प्रेस के कर्मचारी सुनील रघुवंशी की मदद से राजीव नयन मिश्रा ने करवाया था. इस मामले में UP STF ने सुनील रघुवंशी समेत 6 लोगों को गिरफ़्तार किया है. सभी की गिरफ़्तारी प्रयागराज के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से हुई है. मामले में अब तक 16 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है.
यूपी RO-ARO लीक: भोपाल में छपे थे पर्चे, 6 गिरफ्तार, STF ने और क्या खुलासे किए?
UP STF ने दावा किया है कि RO-ARO Paper Leak के लीक हुए पेपर भोपाल की प्रिंटिग प्रेस में छपे थे. ये पेपर लीक प्रिंटिग प्रेस के कर्मचारी सुनील रघुवंशी की मदद से राजीव नयन मिश्रा ने करवाया था. इस मामले में UP STF ने सुनील रघुवंशी समेत 6 लोगों को गिरफ़्तार किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में राजीव नयन मिश्रा के साथी और फ़ाइनेंस हैंडलर सुभाष प्रकाश की भी गिरफ़्तारी हुई है. इससे पहले पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में राजीव नयन मिश्रा और रवि अत्री के साथ सुभाष प्रकाश का नाम भी सामने आया था. बताया गया कि सिपाही भर्ती परीक्षा और RO-ARO पेपर लीक का मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा ही निकला. परीक्षा निरस्त करने के बाद के बाद मामले की जांच STF को सौंप दी गई थी. इसके बाद STF ने 100 से ज़्यादा नंबर सर्विलांस पर लगाए थे. इसके बाद से आरोपियों की गिरफ़्तारी का दौर जारी है.
सोशल मीडिया पर लगे पेपर लीक के आरोपदरअसल, इस साल 11 फरवरी को RO/ARO परीक्षा हुई थी. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने ये परीक्षा आयोजित कराई थी. लेकिन शाम तक सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावे सामने आए. कहा गया कि परीक्षा का पेपर पहले से ही लीक हो गया था. बताया गया कि परीक्षा से पहले ही RO ARO exam 2024 का पर्चा और सभी सवालों के जवाब लीक हो गए थे. सोशल मीडिया पर इसे लेकर नाराजगी भी जाहिर की गई.
ये भी पढ़ें - NEET-NET पेपर लीक हंगामे के बीच NTA के डायरेक्टर बदले गए!
इसके बाद 2 मार्च को RO-ARO परीक्षा रद्द कर दिया गया. कहा गया कि ये परीक्षा 6 महीने में दोबारा कराई जाएगी. उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी. इसके साथ ही CM योगी ने पेपर लीक के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी.
वीडियो: Prayagraj में छात्रों ने RO-ARO भर्ती का सारा सच बता दिया