The Lallantop

प्रकाश राज बोले, 'नैशनल अवॉर्ड मिलने का ये मतलब नहीं कि आप बड़े एक्टर बन गए'

Prakash Raj ने बताया कि National Award मिलने का मतलब ये नहीं होता है कि इससे आप बड़े एक्टर बन गए. इस मुद्दे पर और क्या-क्या बोले प्रकाश राज?

post-main-image
फिल्म 'कांचीवरम' के लिए प्रकाश राज को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया था (फोटो: विकिपीडिया)

एक्टर प्रकाश राज ने लल्लनटॉप के खास शो ‘Guest in the Newsroom’ में कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर के बारे में भी विस्तार से बताया. नैशनल अवॉर्ड को लेकर उन्होंने कहा कि ये अवॉर्ड हर साल मिलता है और ये सिर्फ उस साल के काम की पहचान होती है, जिस साल आपको ये अवॉर्ड मिलता है. (Prakash Raj on National Award).

प्रकाश राज को पहला ‘नैशनल फिल्म अवॉर्ड’ साल 1997 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘इरुवर’ (Iruvar) के लिए दिया गया था. बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि पहला नैशनल अवॉर्ड मिलने पर आपकी क्या प्रतिक्रिया थी. इस पर उन्होंने जवाब दिया, 

पहला नैशनल अवॉर्ड बहुत एक्साइटिंग था. दूसरा नैशनल अवॉर्ड भी खास था. फिर आपको समझ आता है कि नैशनल अवॉर्ड उस साल के काम की पहचान है. हर साल 400 फिल्मों में से एक फिल्म चुनी जाती है. उसमें अगर वो रोल किसी का होता, तो क्या होता, पता नहीं. तो अगले साल फिर खुद को साबित करना पड़ेगा. तो ये सब उस साल के लिए पहचान होती है. उसके बाद ये चीजें फिर से अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करती हैं.

उन्होंने बताया कि नैशनल अवॉर्ड मिलने का मतलब ये नहीं होता है कि इससे आप बड़े एक्टर बन गए. आगे उन्होंने कहा,

उस साल 400 फिल्मों में आप अच्छे थे. हर साल आपको खुद को बदलना होता है. खुद को विकसित करना होता है. वो सारे ताज हैं, आप उन्हें नहीं पहनते हैं. वो बोझ हैं. जब आप एक यात्रा में विश्वास रखते हैं, तो कितना बोझ उतार सकते हैं, ये मायने रखता है. इस बोझ को नीचे रख देना चाहिए. ताकी सफर आसान रहे.  

ये भी पढ़ें: गेस्ट इन द न्यूजरूम: प्रकाश राज ने PM मोदी, राहुल, केजरीवाल पर कसे तंज, सिंघम और वॉन्टेड पर क्या बताया?

इससे पहले परेश रावल ने भी ‘Guest in the Newsroom’ में नेशनल अवॉर्ड को लेकर बातचीत की थी. उन्होंने बताया था कि उन्हें सरदार (1993) के लिए भी नैशनल अवॉर्ड मिलने वाला था. लेकिन लॉबी की वजह से उन्हें अवॉर्ड नहीं दिया गया.

प्रकाश राज का पूरा इंटरव्यू आप लल्लनटॉप की वेबसाइट पर देख सकते है.

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: प्रकाश राज ने PM मोदी, राहुल, केजरीवाल पर कसे तंज, सिंघम और वॉन्टेड पर क्या बताया?